Gyan adda
    Facebook Twitter Instagram
    • Jankari
    • Nibandh
    • Cryptocurrency
    • Share Market
    Facebook Twitter Instagram YouTube
    Gyan addaGyan adda
    • Jankari
    • Nibandh
    • Cryptocurrency
    • Share Market
    Gyan adda
    Home»Jankari»कन्या सुमंगला योजना | UP Kanya Sumangala Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म, Apply Online Registration
    Jankari

    कन्या सुमंगला योजना | UP Kanya Sumangala Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म, Apply Online Registration

    BhartiBy BhartiFebruary 28, 2023No Comments12 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest Reddit LinkedIn Tumblr Email
    UP Kanya Sumangala Yojana 2023
    UP Kanya Sumangala Yojana 2023
    Share
    Facebook Twitter Pinterest Reddit Email

    हेल्लो Dosto  आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार . Dosto आज मै आपको बताऊंगा Uttar Pradesh Sarkar की तरफ से चलाई गई कन्या सुमंगला योजना के बारे में.

    इस लेख के माध्यम से मै आपको UP सरकार कि तरफ से चलाई गई Kanya Sumangala Yojna के बारे में विस्तार से बताऊंगा और इस योजना के लिए Online  आवेदन प्रक्रिया क्या है और कैसे भरना है सब कुछ आप इस Post के माध्यम से बहुत ही Easy language में जान पाएंगे.

    अगर आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे इस post को ध्यान से पढ़े

    इस योजना  के तहत  उत्तर प्रदेश  के कन्याओ को Profit  मिलेंगा ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके. Kanya Sumangala Yojana के माध्यम से उत्तर प्रदेश की बेटियों (Girls) को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेंगा. यदि आपके घर में  कोई  कन्या है यह फिर आपके जानने में कोई ऐसा परिवार है जो इस Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana का लाभ लेना चाहता हैं तो आप सही जगह पर हो.

    “कन्या सुमंगला योजना” दिनांक 01.04.2019 से लागू की गयी थी.

    Kanya Sumangala Yojna के सुगम संचालन हेतु मार्गदर्शिका कन्यासुमंगलायोजनाका परिचय व आवश्यकताः

    भारत का सामाजिक तानाबाना स्वयं में जटिल और संवेदी है। सामाजिक, Religious, शैक्षिक और पारिवारिक परिस्थितियां महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनादिकाल से भेदभाव पूर्ण रही है।

    समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद-भाव जैसे: कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह(Child  Marriage ) एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण प्रायः बालिकायें/महिलायें अपने जीवन, संरक्षण, स्वास्थ(Health ) एवं शिक्षा(Education) जैसे मौलिक अधिकारों (Human Rights ) से वंचित रह जाती हैं.

    इन सामाजिक दिक्कतों (Problems ) को  दूर करने हेतु सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर निरन्तर प्रयास भी किये जा रहे हैं।

    इस परिवेश के दृष्टिगत Uttar  Pradesh गवर्नमेंट के माध्यम से  Kanya Sumangala Yojana  के रूप में नई पहल की जा रही है जो अत्यन्त आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा(Safety) के साथ-साथ विकास (Development ) हेतु नये अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना प्रारम्भ की गयी है.

    इसके फलस्वरूप जहाँ एकतरफ कन्या भ्रूण हत्या(Female foeticide) एवं बाल विवाह( Child  Marriage ) जैसी कुरीतियों के रोकथाम के प्रयासों को बल मिलेगा वहीं दूसरी ओर बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार(Employment) के अवसरों की ओर बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।

    महिला सशक्तिकरण वर्तमान यूपी सरकार Yogi जी  की प्रतिबद्धता है। महिला सशक्तिकरण के आधारभूत स्तम्भ स्वास्थ्य(health ) एवं शिक्षा(एजुकेशन) हैं।

    प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य(Future ) को उज्जवल बनाने के लिये ही Uttar Pradesh सरकार द्वारा Kanya Sumangala Yojana बनाई गई है।

    इस कन्या सुमंगला योजना/  Kanya Sumangala Yojana के क्रियान्वयन से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कि अवधारणा सुदृढ़ होगी तथा महिलाओं (Ladies) के सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।

    कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू (Start)हो चुके है  |आप अगर घर बैठे ही आवेदन करना चाहते है या फिर आप केवल जानकारी लेना चाहते है तो नीचे पढ़े.

    ध्यान दे:

    कन्या सुमंगला योजना की अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कि जानकारी इस Post के आखिरी में  दी है.

    कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी  के पैदा होने के बाद UP  गवर्नमेंट  उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी. कन्या सुमंगला योजना के लिए सरकार ने 1200 करोड़ का Budget  रखा है.

    Table of Contents

    • UP Kanya Sumangala Yojana | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला उत्तरप्रदेश
    • सीधे बैंक खाते में जायेंगा पैसा
    • कन्या सुमंगला योजना के मुख्य उद्देश्यः
          • कन्या सुमंगला योजना/ Kanya Sumangala Yojana के क्रियान्वयन के स्तरः कन्या सुमंगला योजना 6 श्रेणियों में निम्नवत् लागू किया गया है:-
    • कन्या सुमंगला योजना/ Kanya Sumangala Yojana कि कुछ महत्पूर्ण बाते
    • यूपी कन्या योजना आवेदन लिए जरूरी कागजात
    • कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन|  रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 (UP Kanya Sumangala Apply Online)

    UP Kanya Sumangala Yojana | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला उत्तरप्रदेश

    मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फायदा आपके बेटी को भी मिल सकता है बस आपको Registration करने के लिए आपको यह काम करना होगा:-

    मुख्यमंत्रीकन्यासुमंगलायोजना के तहत इस वर्ष April महीने में पैदा हुई बेटियों को स्नातक में प्रवेश लेने तक योजना  कि नीचे दी गयी छह श्रेणियों का लाभ मिलेंगा

    मुख्यमंत्रीकन्यासुमंगलायोजना के तहत इस वर्ष April 2019 में जन्म लेने वाली बेटियों को स्नातक में प्रवेश लेने तक नीचे दी गयी सभी छह श्रेणियों का लाभ प्राप्त होगा और इस वर्ष कक्षा एक में Admission पाई बेटिया दूसरी श्रेणि से योजना कि पात्र होगी.

    9 अक्तूबर 2019 को योजना कि समीक्षा के दिन सीडीओ मनीष बंसल ने अफसरों को इस योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने क निर्देश दिया है क्योंकि 9 अक्तूबर 2019 तक केवल 1200 रजिस्ट्रेशन ही हुए थे.

    अगर आपने भी अभी तक रजिस्ट्रेशन नही करवाया है तो आप विभागीय वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

    निजी अस्पताल, सीएससी, पीएससी करे पंजीकरण

    सीडीओ मनीष बंसल ने सभी  अस्पतालों, नर्सिंगहोम, पीएचसी, सीएचसी के माध्यम से पात्र बच्चियों का पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए है और साथ ही साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि आशा व एएनएम पाच-पाच पात्र बच्चियों का Registration करे.

    सीधे बैंक खाते में जायेंगा पैसा

    जो भी इस योजना का लाभ पाएंगा पैसा पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उसके  बैंक खाते में भेजा जायेंगा और छोटी बच्चियों का पैसा उनके माता-पिता के बैंक खाते में भेजा जाएंगा.

    कन्या सुमंगला योजना के मुख्य उद्देश्यः

    •        स्वास्थ्य एवं शिक्षा (Education)की स्थिति को सुधारना.

    •        कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना.(To end female feticide)

    •        समान लिंगानुपात स्थापित करना.(Set up the same sex ratio)

    •        बाल-विवाह की कुप्रथा को रोकना.(Stop the practice of child marriage)

    •        नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना (Providing financial support to the newborn’s family)

    •        बालिका के जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित (develop) करना व उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखना।

    कन्या सुमंगला योजना/ Kanya Sumangala Yojana के क्रियान्वयन के स्तरः कन्या सुमंगला योजना 6 श्रेणियों में निम्नवत् लागू किया गया है:-

    प्रथम श्रेणी: बालिका के जन्म होने पर रू0 2000 एक मुश्त राशी दी जाएंगी

    द्वितीय श्रेणी:  बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण | रू0 1000 एक मुश्त राशी दी जाएंगी

    तृतीय श्रेणी: कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त । रू0 2000 एक मुश्त राशी दी जाएंगी

    चतुर्थ श्रेणी: कक्षा छ: में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000 एक मुश्त राशी दी जाएंगी

    पंचम श्रेणी: कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त | रू0 3000 एक मुश्त राशी दी जाएंगी.

    षष्टम् श्रेणी:  ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण | रू0 5,000 एक मुश्त राशी दी जाएंगी |करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो।

    प्रथम श्रेणी – बालिका के जन्म होने पर

    • इस श्रेणी के अनुसार 1 अप्रैल 2019 याउसकेबादजन्मीबालिकाकेलिए ही आवेदन लिए जाएंगे |
    • इसके अनुसार आवेदन बालिकाकीजन्मतिथिके6 माहकेभीतरकरनाअनिवार्य है।
    • आवेदक को  बालिका का जन्मप्रमाणपत्र(Birth Certificate)अपलोडकरनाहोगा
    • संस्थागतप्रसवपंजीकरणकाप्रमाणपत्र (Certificate of delivery registration)अपलोड करना है।
    • शपथ पत्र (Affidavit)

    .

    द्वितीय श्रेणी – टिकाकरण पूर्ण करने वाली बालिकाओ के लिए

    • टिकाकरणकार्ड (hinging card) अपलोड करना होगा।
    • शपथ पत्र (Affidavit) अपलोड करना होगा।

    तृतीय श्रेणी: – कक्षा 1 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बेटियों के लिए

    • प्रार्थनापत्र (Application)किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
    • बालिका के कक्षा1 मेप्रवेशलेनेसंबंधीप्रमाणपत्र\ विद्यालयकाU-DISE कोडयाविद्यालयकाकोड।
    • शपथ पत्र (Affidavit) अपलोड करना होगा।

    चतुर्थ श्रेणी: – कक्षा 6 मे प्रवेश लेने वाली बेटियों के लिए

    • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
    • बालिका के कक्षा 6 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र \ विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
    • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

    पंचम श्रेणी – कक्षा 9 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए

    • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या बोर्ड मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
    • बालिका केकक्षा 9 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र \ विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
    • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

    षष्टम् श्रेणी: स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए

    • प्रार्थना पत्र स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या चालू सत्र मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
    • 12वी कक्षा का प्रमाणपत्र
    • किसी महाविधालय \ विश्वविधालय \ अन्य शैक्षणिक संस्थान मे स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने का प्रवेश शुल्क की रशीद तथा संस्थान का परिचय पत्र की छायाप्रति।
    • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

    पात्रता

    • निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ वोटर पहचान पत्र/ विद्युत/ टेलीफोन का बिल मान्य होगा.
    • लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रु0-3.00 लाख हो।
    • किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
    • लाभार्थी के परिवार का आकार (साईज)-परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों
    • किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की(Girl)को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें (Twin girls) ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा।
    • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी.

    कन्या सुमंगला योजना/ Kanya Sumangala Yojana कि कुछ महत्पूर्ण बाते

    • लाभार्थी को कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत देय धनराशि, पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उसके बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी।
    • लाभार्थी के अवयस्क होने की दशा में देय धनराशि लाभार्थी की माता के Bank Account में और माता की मृत्यु होने की स्थिति में पिता (Father) के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी.
    • माता व पिता दोनों की मृत्यु होने पर अभिभावक के Bank Account में हस्तांतरित की जायेगी। लाभार्थी के वयस्क होने की दशा में देय धनराशि लाभार्थी के Bank Account में हस्तांतरित की जायेगी।
    • माता/पिता की मृत्यु होने की दशा में मृत्यु प्रमाण पत्र Death Certificate साक्ष्य के रूप में Attach करना  होगा।
    • प्राथमिक रूप में आवेदन Online  माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। यद्यपि ऐसे आवेदक जो Online माध्यम से आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं.
    • वे अपने आवेदन Offline  माध्यम से भी खण्ड विकास अधिकारी (Block Development Officer)/उपजिलाधिकारी/जिला परिवीक्षा अधिकारी/उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के Office में  जमा करा सकेंगे।

    कन्या सुमंगला योजना/ Kanya Sumangala Yojana  आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की website  पर उपलब्ध है.

    5- इस योजना के क्रियान्वयन के लिये आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 में रू0-1200.00 करोड़ धनराशि की बजट व्यवस्था की गयी है।

    योजना के संचालन के लिये राजस्व पक्ष में प्रावधानित कुल बजट का 3 प्रतिशत प्रशासनिक व्यय के लिये आरक्षित किया गया है. प्रशासनिक व्यय के अन्तर्गत अवस्थापना, मानव संसाधन, पी0ओ0एल0, स्टेशनरी, कार्यालय शामिल है.

    यूपी कन्या योजना आवेदन लिए जरूरी कागजात

    • राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो)
    • आधार कार्ड (माता-पिता \ अभिभावक का \ यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) \ PAN कार्ड \ Voter ID \ Driving Licence \ Passport \ बैंक पासबुक
    • परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )
    • बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)
    • बैंक पासबुक
    • गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
    • मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

    कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन|  रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 (UP Kanya Sumangala Apply Online)

    ख़ुशी की बात है के कन्या सुमंगला योजना के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण स्वीकार किये जा रहे हैं |अभी आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें  (Find out How to Apply Online for Kanya Sumangla Yojana)

    • सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
    • अब आपको ‘Quick Links’  सेक्शन में जाकर ‘Citizen Services Portal’ ऑप्शन में “Apply Here” पर क्लिक करना है।
    • अब नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा | नीचे स्क्रॉल कर के मैं सहमत हूँ ऑप्शन पर क्लिक करके “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें
    • अब नए पेज में आवेदक को कुछ जानकारी देनी होगी और अंत में ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना होगा
    • सही ओटीपी डालने के बाद आवेदक पंजीकरण हो जायेगा और आपको एक यूजर आईडी मिलेगी | पासवर्ड वही रहेगा जो अपने चुना होगा
    • आप आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा
    • लॉगिन करने के बाद आप कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म देख पाएंगे

    ध्यान दे :-

    Bank Account कि जानकारी का एक बार मिलान जरुर कर ले उसके बाद ही आगे बढ़े. दस्तावेज Upload करते समय सावधानी बरते.

    • सारी जानकारी सही से भरें और मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड कर दें | अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें और उसका प्रिंट जरुर निकाल ले जिससे आपको बाद में कोई प्रॉब्लम ना हो.
    • ऐसा करने पर आपका कन्या सुमंगला ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |

    और आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक Track भी कर सकते है, बस आपको आवेदन संख्या (Application Number) पता होना चाहिए.


    Track Status समय समय पर चेक करते रहे जिससे आपको आपके आवेदन कि स्थिति पता चलती रहेंगी.

    जरूरी लिंक्स

    • आधिकारिक वेबसाइट

    उम्मीद है मुझे Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme (Uttar Pradesh) की जानकारी आपको विस्तार से मिल गई होगी. अगर आपको फिर भी कुछ समझ नही आया है कन्या सुमंगला योजना से सम्बंधित या फिर आप कुछ और जानना चाहते है तो आप मुझे बिना कोइ संकोज किए हुए नीचे comment box में comment करके पूछ सकते है मै आपकी पूरी Help जरुर करूँगा .

    आपको यह जानकारी कैसी लगी comment box में जरुर बताए. और अपने जानने वालो के साथ शेयर करना ना भूले ताकि वो भी Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme का लाभ उठा सके.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Reddit Email
    Previous ArticleKeyword क्या है और ये क्यों ज़रूरी है | Keyword Kya hai
    Next Article भाग्यलक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश | ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | UP Bhagya Laxmi Yojana 2023 Apply, Registration Form पूरी जानकारी
    Bharti
    • Website

    हेलो दोस्तों, मेरा नाम Bharti हैं, मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ. यहाँ पर हम ज्यादातर आपको निबंध लेखन, बायोग्राफी, कविता, टेक्नोलॉजी, खेल समाचार, भाषण आदि से सम्बंधित Article मिलेगी. आपको हमारी लेख पसंद आती है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।

    Related Posts

    RIP Full Form: रिप का फुल फॉर्म क्या है?

    March 16, 2023

    Jio Tower Installation Apply Online कैसे करें?

    March 16, 2023

    Facebook ka malik kon hai? | फेसबुक का मालिक कौन है?

    March 16, 2023

    OTP Full Form – What is OTP in Hindi | OTP क्या होता है ?

    March 16, 2023

    PAN Card Kaise Banaye मोबाइल की मदद से

    March 16, 2023

    Mobile se Aadhaar Card status dekhe | आधार कार्ड चेक कैसे करें?

    March 15, 2023
    Add A Comment

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts
    • RIP Full Form: रिप का फुल फॉर्म क्या है?
    • Jio Tower Installation Apply Online कैसे करें?
    • Facebook ka malik kon hai? | फेसबुक का मालिक कौन है?
    • OTP Full Form – What is OTP in Hindi | OTP क्या होता है ?
    • PAN Card Kaise Banaye मोबाइल की मदद से
    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 GyanAdda

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.