Gyan adda
    Facebook Twitter Instagram
    • Jankari
    • Nibandh
    • Cryptocurrency
    • Share Market
    Facebook Twitter Instagram YouTube
    Gyan addaGyan adda
    • Jankari
    • Nibandh
    • Cryptocurrency
    • Share Market
    Gyan adda
    Home»Jankari»Mobile se Aadhaar Card status dekhe | आधार कार्ड चेक कैसे करें?
    Jankari

    Mobile se Aadhaar Card status dekhe | आधार कार्ड चेक कैसे करें?

    BhartiBy BhartiMarch 15, 2023No Comments6 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest Reddit LinkedIn Tumblr Email
    Aadhaar Card status
    Aadhaar Card status
    Share
    Facebook Twitter Pinterest Reddit Email

    हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको  यह जानकारी देने वाले हैं कि आप अपना आधार कार्ड कैसे चेक कर सकते हैं।

    दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड हमारे सभी कामों (सरकारी या गैर-सरकारी) के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण हो गया है और कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपना आधार कार्ड अपने साथ ले जाना भूल जाते हैं। तो ऐसे में हम अपना आधार कार्ड कैसे चेक कर सकते हैं, इस बारे में आपको  हम इस पोस्ट पर स्टेप बाय स्टेप  बताएंगे जिन्हें फॉलो करके  आप अपना आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।

    अगर आपको अपना आधार कार्ड बनाना हैं और अपना आधार बनाने के लिए apply किया है या फिर आपने अपने आधार में कुछ नयी जानकारी अपडेट किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार अपडेट हुआ या नहीं, इससे जुड़ी जानकारी आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो यहाँ आपको इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

    Table of Contents

    • आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें?
      • Aadhaar Card स्टेटस ऐसे चेक करें/Mobile se Aadhaar Card status dekhe
      • मोबाइल नंबर से Aadhar Card नंबर ऐसे चेक करें:
      • Aadhaar कार्ड में क्या पासवर्ड डालें ?
      • अपने Aadhaar कार्ड में मोबाइल नंबर ऐसे चेक करें:
      • आधार कार्ड  बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, ऐसे देख सकते हैं:
    • Conclusion

    आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें?

    आधार कार्ड की सारी जानकारी आपको आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट UIDAI में मिल जाएगी। UIDAI  को भारत सरकार द्वारा  आधार संबंधित दिशा निर्देश जारी करने की जिम्मेदारी दी है।

    Aadhaar Card स्टेटस ऐसे चेक करें/Mobile se Aadhaar Card status dekhe

    अगर आपने अपने आधार कार्ड में  नया एड्रेस, फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आदि जानकारी अपडेट की है  और आप  देखना चाहते हैं कि यह जानकारी अपडेट हुई है या नहीं।इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करना होगा। आप दिए हुए पॉइंट्स को फॉलो करके अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    1 दोस्तों इसके लिए आपको पहले आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा।

    2 चेक आधार कार्ड स्टेटस वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

    3  इस पर क्लिक करने के बाद आपको enrollment ID  डालनी होगी।  जो आपको आधार कार्ड अपडेट करते समय  आधार कार्ड केंद्र वाले देते हैं।

    4  14 डिजिट वाले enrollment ID  को वहां पर  पेस्ट करें।

    5  नीचे डेट और टाइम का  ऑप्शन दिया होगा। उस बटन पर क्लिक करके  डेट और टाइम को भरे ।

    6  नीचे के  कैप्चा के रूप में एक इमेज आएगी।  उस कैप्चा को आपको फिल करना होगा।

    7  इसके बाद आप चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा।

    8  अब आपके सामने नया  पेज ओपन हो जाएगा और इस पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है कि नहीं।

    मोबाइल नंबर से Aadhar Card नंबर ऐसे चेक करें:

    सभी लोग अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए, और आप अपने मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड की सभी जानकारियां  ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

    1 सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर जाएं।

    2  इसके बाद आपको Download आधार कार्ड का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

    3  आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा  जिसमें एक फॉर्म होगा आपको उस फॉर्म को फिल करना होगा।

    4  इसके बाद आप I Have Aadhaar Card का ऑप्शन लिखा हुआ दिखेगा इसको सिलेक्ट कर लीजिये।

    5  इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें।

    6  इसके बाद आपके सामने कैप्चा आएगा  जिसे आपने एंटर करना होगा और सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

    7  अब आपने जिस नंबर को अपने आधार से लिंक कराया है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को आप अगले पेज पर फिल कर दें।

    8  इसके बाद डाउनलोड आधार कार्ड के बटन पर क्लिक करें।

    इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

    Aadhaar कार्ड में क्या पासवर्ड डालें ?

    जब आप अपना आधार कार्ड  डाउनलोड कर लेते हैं तो डाउनलोड की गई फाइल में  आपसे पासवर्ड पूछा जाता है।  तो आप आधार कार्ड का पासवर्ड  अपनी डेट ऑफ बर्थ डाल सकते हैं  या फिर अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ  को मिलाकर अपना एक पासवर्ड बना सकते हैं  जैसे आपका नाम  मोहित है  और आप की डेट ऑफ बर्थ 1999 है। तो आप अपना पासवर्ड इस प्रकार बना सकते हैं Mohit 1999 ।

    अपने Aadhaar कार्ड में मोबाइल नंबर ऐसे चेक करें:

    यदि आप नहीं जानते हैं कि आपके आधार कार्ड में कौनसा नंबर लिंक किया गया है तो इसके लिए नीचे दिए points पढ़ें-

    1  आपको पहले UIDAI जो कि आधार कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट है इसमें विजिट करना होगा।

    2  आधार सर्विसेस के ऑप्शन पर क्लिक करें और अब Verify An Aadhaar Number के ऑप्शन पर  क्लिक करना होगा।

    3  अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में एक फॉर्म ओपन हो जायेगा इसे आपको फिल करना होगा और इसमें आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर  करें।

    4  और अब नीचे वह मोबाइल नंबर लिखें जिसे आप समझते हैं की यह आपके आधार कार्ड से लिंक हो सकता है।

    5   नीचे कैप्चा इमेज आएगी इसे आपको भरना होगा और ओटीपी के बटन पर क्लिक कर दें।

    6  अगर आपका आधार कार्ड उसी मोबाइल नंबर से लिंक होगा। तो आपके सामने एक मैसेज आ जाएगा

    The Mobile You Have Entered Already Verified With our Records.

    7  अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा  तो आपके सामने यह मैसेज आएगा यह नंबर हमारे में दर्ज नहीं है।

    इस प्रकार से आप यह चेक कर सकते हैं कि आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है |

    आधार कार्ड  बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, ऐसे देख सकते हैं:

    आजकल बैंक अकाउंट का आधार कार्ड से  लिंक होना बहुत जरूरी है। आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।

    1  इसके लिए आपको पहले आधार कि ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI के ऑप्शन आधार सर्विसेस में आना होगा।

    2  अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखेंगे उसमे से एक होगा Check Aadhaar Bank Linking Status आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    3 आप एक नए पेज पर आ जाएंगे  जिस पर आपको अपना 12  अंको का आधार नंबर एंटर करना होगा।

    4  अब अगले पेज में आपको सिक्योर कोड और कैप्चा लिखा हुआ मिलेगा इसे अच्छे से फिल करें।

    5  सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करके आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आप उसे यहां एंटर कर दे और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे।

    6  इसके बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी  यह आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है  या नहीं।

    Conclusion

    इस आर्टिकल में हमने आपको आधार कार्ड कैसे चेक करते हैं  के बारे में पूरी जानकारी बता दी है।  आप इस स्टेप को फॉलो करके अपना आधार कार्ड चेक कर सकते हैं, और अपने आधार कार्ड के बारे में  सारी जानकारी ले सकते हैं।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Reddit Email
    Previous ArticleATM Full Form: ATM का फुल फार्म क्या है?
    Next Article PAN Card Kaise Banaye मोबाइल की मदद से
    Bharti
    • Website

    हेलो दोस्तों, मेरा नाम Bharti हैं, मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ. यहाँ पर हम ज्यादातर आपको निबंध लेखन, बायोग्राफी, कविता, टेक्नोलॉजी, खेल समाचार, भाषण आदि से सम्बंधित Article मिलेगी. आपको हमारी लेख पसंद आती है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।

    Related Posts

    Hyundai Discount Offers: Hyundai के ग्राहकों में ख़ुशी की लहर,मिल रहा 2 लाख का भारी डिस्काउंट

    September 23, 2023

    Renault Kiger: 7 लाख की कीमत में दुनिया की सबसे कमाल सुविधाओं वाली SUV! क्या आप इसे खरीदना चाहेंगे

    September 22, 2023

    MG Astor Blackstorm Limited Edition: नए अपग्रेड्स के साथ क्या है खास? जानिए इस धमाकेदार स्मार्ट SUV के बारे में पूरी डिटेल

    September 22, 2023

    5G Smartphones Under 20000: 20,000 रुपये में 256GB स्टोरेज और 5G स्मार्टफोन्स का धमाल,देखें जानकारी

    September 22, 2023

    Detel Easy Plus: केवल ₹47,000 में एक इलेक्ट्रिक बाइक! जानें इस सुपर सैल की खासियतें और ऑफर्स

    September 22, 2023

    BMW 220i M परफोर्मेंस एडिशन ने मार्किट में मचाई धूम,जाइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में 

    September 22, 2023
    Add A Comment

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts
    • Hyundai Discount Offers: Hyundai के ग्राहकों में ख़ुशी की लहर,मिल रहा 2 लाख का भारी डिस्काउंट
    • Renault Kiger: 7 लाख की कीमत में दुनिया की सबसे कमाल सुविधाओं वाली SUV! क्या आप इसे खरीदना चाहेंगे
    • MG Astor Blackstorm Limited Edition: नए अपग्रेड्स के साथ क्या है खास? जानिए इस धमाकेदार स्मार्ट SUV के बारे में पूरी डिटेल
    • 5G Smartphones Under 20000: 20,000 रुपये में 256GB स्टोरेज और 5G स्मार्टफोन्स का धमाल,देखें जानकारी
    • Detel Easy Plus: केवल ₹47,000 में एक इलेक्ट्रिक बाइक! जानें इस सुपर सैल की खासियतें और ऑफर्स
    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 GyanAdda

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.