दोस्तो Youtube आज एक बहुत बड़ा plateform बन गया है सभी के लिए, चाहे आप यूट्यूब पर वीडियो देखते है या खुद से वीडियो को बना कर यूट्यूब पर डालते है।
अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है और आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना चाहते है, या यूट्यूब पर अपना चैनल खोलने का plan बनाये हुए हैतो, ये पोस्ट आपको बहुत ही मदद करने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु की आपको कब यूट्यूब पर विडीओ डालना चाहिए।
अगर आपके वीडियो पर views नही आ रहे या आपके वीडियो virul नही हो रहा है तो कही न कही आपके upload टाइम भी एक कारण है, मैं आपको बताऊंगा की आपको कब यूट्यूब पर विडीओ उपलोड करना चाहये जिससे आपको वीडियो पर views जल्दी से आ सके।
Youtube का Algorithm कैसे काम करता है?
दोस्तो सबसे पहले हमे ये जानना होगा कि यूट्यूब अल्गोरिथम कैसे काम करता है। जब भी हम कोई वीडियो देखते है जैसे मैं कोई dance का वीडियो देख रहा हु तो यूट्यूब का अल्गोरिथम ऐसे है कि आपको नीचे डांस का ही वीडियो suggestion करता है।
यानी कि अगर आप जैसा वीडियो देखना पसंद करते है है तब यूट्यूब भी आपको ठीक उसी प्रकार की वीडियो को suggestion में दिखाता है ताकि आपको और सहूलियत हो सके।
अगर यूट्यूब के अल्गोरिथम के और पॉइंट की बात करे तो यूट्यूब के जो होमपेज पर वीडियो आते है वो यूजर के बिहेवियर के अनुसार आते है अर्थात आप जैसे वीडियो देखना पसंद करते है यूट्यूब आपको वैसे ही वीडियो ही दिखता है ।
एक और बात जो यूट्यूब के अल्गोरिथम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वो है चैनल के प्रति आपका हाव भाव, बहुत सारे वैसे आदमी होते है की वे किसी चैनल को सब्सक्राइब नहीं किये हुवे रहते है लेकिन उनके वीडियो उनके होमपेज पर आते है ।
ऐसा इसलिए होता है क्युकी हम उस चैनल की एक वीडियो को पहले देखे हुए रहते है और जब उस चैनल पर कोई नया वीडियो अपलोड होता है तो वो वीडियो डायरेक्ट हमारे होमपेज या suggested वीडियो में आ जाते है ।
Youtube पर वीडियो अपलोड करने का सही समय
दोस्तों Youtuber का सबसे बड़ा समस्या एहि होता है की वो किस समय पर अपना वीडियो को यूट्यूब पर डाले ताकि जल्दी से उसपर व्यूज और Virul हों , लेकिन बहुत सारे Youtuber को ये पता नहीं होता है ।
इस पोस्ट मे मैं आपको इन सारी समस्या से निजात दिलाने वाला हूँ मैं आपको Best time to upload Youtube Videoes बताने वाला हु तो आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढे ताकि आपको इसके बारे मे जानकारी मिल सके।
अगर इंडिया की बात करे तो इंडिया मे जियो के आने से लगभग सभी के पास इंटरनेट की सुविधा आ गई है और सभी लगभग रोजाना 1जीबी डाटा या उससे अधिक डाटा को चला रहे है, जियो ही नही लगभग सारी Compani की rate एक जैसे ही हो गया है ।
पहला Timing
दोस्तो अगर Youtube पर विडियो डालना है तो आपको सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक विडियो अपलोड कर सकते है क्यूकी इसके पीछे एक कारण है।
दोस्तो सुबह 8 बजे सभी लोग एक बार न एक बार अपने मोबाइल को जरूर चलते है और बहुत सारे लोग यूट्यूब खोलते है जहा उम्मीद है आपके विडियो पर views आने संभावना बढ़ जाती है ।
10 बजे के बाद सभी लोग और विद्यार्थी अपने ऑफिस कॉलेज ,स्कूल चले जाते है जिसके कारण से इंटरनेट की प्रोयोग कुछ हद तक कम हो जाती है तो आपको इनके बीच मे ही विडियो को अपलोड करना चाहिए ।
दूसरा Timing
दोस्तो जो मेरे हिसाब से इंडिया मे विडियो अपलोड की बेस्ट टाइम है वो है शाम को 5 बजे से लेकर 9 बजे तक शाम मे, ये जो समय है perfect time है Youtube Videos अपलोड करने के लिए । अब ये ही time बेस्ट क्यू है मैं आपको बताता हूँ ।
दोस्तो ये जो 5 बजे से 9 बजे की शाम की जो समय है इस समय मे सबसे अधिक youtube videos को देखा जाता जाता है , इस समय मे बहुत सारे लोग अपने मोबाइल को use करते है और इंटरनेट की खपत करते है ।
इसी Time पर इंटरनेट को अधिक से अधिक लोग इस्तेमाल मे लाते है और अपने जो डाटा {1Gb,1.5Gb,2Gb} है इसको खतम करते है इस समाया न ही किसी का ऑफिस का time होता है और न कॉलेज ,स्कूल का समय होता है ये एक फ्री टाइम होता है सबके लिए ।
किस Time Videos Upload नही करे
क्या आपके Videos Virul नही होता है क्या आपके videos पर views नही आते है इसके पीछे का कारण आपके video के अपलोड टाइमिंग भी हो सकती है और आपको इसमे सुधार करना चाहिए तो मैं आपको अभी बताने वाला हु की आपको कब कब अपने विडियो को यूट्यूब पर नही अपलोड करना चाहिए ।
सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 04 बजे तक आपको विडियो अपलोड नही करना चाहिए ऐसा इसलिए क्यूकी सुबह 10 बजे के बाद सभी लोग, चाहे वो student हो या आदमी अपने स्कूल,college ओर ऑफिस मे चले जाते है जिसके वजह से मोबाइल की उपयोगकर्ता की संख्या मे कमी हो जाती है ।
तो दोस्तो इन समय के अलावा आपको 9 बजे रात के बाद विडियो को अपलोड नही करना चाहिए इसका सबसे बड़ा कारण है की रात 9 बजे तक जयादतर लोगो की डाटा समाप्त हो चुकी होती है और उनका इंटरनेट बंद हो चुका होता है जिसके वजह से वे लोग विडियो नही देख पते है तो आपको रात 9 बजे के बाद विडियो अपलोड करने से बचना होगा ।
ये जो सारे टाइमिंग है ये आपको नए youtuber के लिए बहुत लाभदायक है जो यूट्यूब मे नया है और उनके पास अधिक subscriber नही है, लेकिन अगर आपके पास ज्यादा Subscriber है तो आप किसी टाइम पीआर भी Videos को अपलोड कर सकते है ।
हमने क्या सीखा
दोस्तो इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया हैं की आपको यूट्यूब पर विडियो कब अपलोड करने चाहिए साथ मे ही मैंने आपको ये भी बताया है की आपको यूट्यूब पर कब Video नही डालना चाहिए, मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्त को शेर करे जो Youtube पर काम कर रहे है और उनको सफलता नही मिल रही है तो सायद इस पोस्ट से उनको थोड़ा हेल्प मिल जाए ।