फ्रंट में आपको 20 इंच के व्हील और बैक में 21 इंच के व्हील मिलेंगे। कार के कैबिन में चारो साइड आपको कार्बन फाइबर देखने को मिलेगा
इसके साथ ही इसमें 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9.1 हॉरिजॉन्टल पैसेंजर साइड डिस्प्ले और 8.4 इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट जोड़ा गया है।
लेम्बोर्गिनी सुपरकार की बात करें तो इसके नए मॉडल Lamborghini Revuelto Supercar बहुत ही पावरफुल है
Lamborghini Revuelto Supercar में आपको 6.5लीटर V12 इंजन दिया जा रहा है
जो 9250 rpm पर 825 bhp पावर और 6750 rpm पर 725 nm टार्क जनरेट करने में अच्छा सपोर्ट मिलेगा।
जिसके बाद आपको कुल 10001 bhp की जबरदस्त पावर मिलेगी
8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कार में शामिल किया गया है।