Honda SP125 Bike: दोस्तों ऑटोमोबाइल सेक्टर की बाइक रेस में हर दिन कोई नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च होते जा रही है। और टेक्नोलॉजी रेस में एक दुसरे को पछाड़ने के लिए कम्पनियां अपनी दमदार और लाजवाब फीचर वाली बाइक इस रेस में उतारती रहती है।
दोस्तों इन दिनों Pulsar और Apache स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में छाई हुई है लेकिन इन दोनों की टक्कर देने के लिए होंडा ने अपनी एक नई जबरदस्त और दमदार स्पोर्ट्स बाइक को बाइक रेस में उतार चुकी है। दोस्तों इस मॉडल का नाम Honda SP125 Bike बताया जा रहा है। दोस्तों बतया जा रहा है कि लूक और इंजन माइलेज के मामले में यह बाइक बंकि सभी बाइक्स को पीछे छोड़ सकती है। आप भी इस बाइक के दीदार लेना चाहते है तो आइये हमारे साथ|
Honda SP125 Bike
दोस्तों इन दिनों ऑटोमोबाइल बाजार में नई-नई स्पोर्ट्स बाइक्स लोगों को आपना दीवाना बना रहा है लुक, इंजन, मॉडल और माइलेज को लेकर अलग-अलग बाइक अपनी बेस्ट परफोर्मेंस दे रही है। हाल ही में Honda ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक SP125 Bike को लॉन्च किया है जिसके स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन माइलेज के चलते लोग इसे काफी अच्छा रिस्पोंस दे रहे है।
दोस्तों अगर आप एक नई बाइक लेने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले इस बाइक को देखने की जरूरत है। यकीनन यह बाइक आपको पसंद आएगी। तो चलिए आगे हम इस जबरदस्त Honda SP125 Bike के इंजन, लूक और बॉडी फीचर को लेकर चर्चा करते है|
Honda SP125 Bike का फैब्युलस लूक
दोस्तों मार्किट में आने वाली बाइक एक से बढ़कर एक क्लासिकल और स्टाइलिश लुक के साथ डिजाईन की जाती है जिसके कारण ये बाइक्स लोगों का दिल जीत लेती है। अब अगर हम Honda SP125 Bike की बात करें तो इस बाइक के लूक में ज्यादा चेंजेस नही किए गये है, इसका लुक पुराना स्टैण्डर्ड का ही रखा गया है।
लेकिन इसके फीचर की बात करें तो बॉडी फीचर के मामले में यह बाइक काफी अट्रैक्टिव है। दोस्तों Honda SP125 Bike के बॉडी फीचर में सिंगल पोड हेडलाइट, हेडलाइट काऊल, फ्रंट फेंटर, पिलियन ग्रैबरेल बॉडी के कलर में है, इसके साथ ही फ्यूल टैंक श्राउड , क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड स्लंग एग्जौस्ट शामिल किया गया है। दोस्तों ये सभी बॉडी फीचर इस पुरानी स्टैण्डर्ड बाइक को मॉडर्न लुक देते है|
Honda SP125 Bike के बेहद लाजवाब फीचर
दोस्तों Honda SP125 बाइक में आपको काफी सारे लाजवाब फीचर दिए जा रहे है। जैसे आपको इस बाइक में 100mm बैक टायर, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, अलॉय व्हील्स, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया जा रहा है।
दोस्तों इसके अलावा शेष दुरी, एवरेज माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, ईको इंडिकेटर जैसे फीचर आपको फ्रंट में शो होंगे|
Honda SP125 Bike का पावरफुल इंजन
दोस्तों Honda की इस नई स्पोर्ट्स बाइक SP125 में इंजन को देखे तो आपको बहुत ही पावरफुल इंजन इसमें दिया जा रहा है। 125CC, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिल सकता है। जो 10.7bhp पावर और 10.9nm टार्क जनरेट कर सकता है।
दोस्तों अधिकतर बाइक में स्टार्टअप के समय बहुत लाउड वोइस क्रिएट करती है लेकिन दोस्तों इस स्पोर्ट्स बाइक में साइलेंटली स्टार्ट ऑप्शन ACG स्टार्टर मोटर और इसके साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है। दोस्तों इस बाइक के पावरफुल इंजन के सपोर्ट से आपको यह बाइक 65km/लीटर का माइलेज दे रही है। आपको अगर राइड का शौक है तो आप इस सपोर्ट बाइक में लॉन्ग राइड भी कर सकते है|
Honda SP125 Bike की कीमत और कलर वेरिएंट
दोस्तों कीमत की बात करें तो आपको Honda SP125 Bike 89,131 रूपये में मिल सकती है। इसके अलावा इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको 5 कलर के ऑप्शन मिलने वाले है जिसमें ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर मिल रहे है। इसके अलावा Honda SP125 Bike में आपको एक और कलर देखने को मिलेगा जो मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक कलर रहेगा। दोस्तों इस बेमिसाल कलर ऑप्शन और फीचर के साथ यह बाइक इतने कम बजट में आपको मिल रही है जो की एक बेहतरीन डील रहने वाली है|
कन्क्लूजन
तो दोस्तों Honda SP125 Sports Bike में आपको काफी जबरदस्त फीचर, लूक, कलर वेरिएंट और पावरफुल इंजन दिया जा रहा है। तो दोस्तों अब जबकि आप इस नई स्पोर्ट्स बाइक के बारे में सारी इन्फोर्मेशन जान चुके है तो अब आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे है तो बिलकुल इस बाइक को जल्द से जल्द खरीदिये और इस बेमिसाल बाइक में लॉन्ग राइड का मजा लीजिए|
यह भी पढ़ें :-