एक हफ्ते में ही कर दिया Salaar ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार

Salaar में मुख्य भूमिका South Film Industry के दिग्गज अभिनेता Prabhas की है

 अब Prabahs ने Box Office में कब्जा कर रखा है और उनकी Salaar ने सबका दिल जीत लिया है।

Salaar ने अपने Release के 7वे दिन Box Office पर Livemint कि रिपोर्ट के अनुसार ₹13.9 करोड़ रुपए का Collection किया है।

Salaar ने Release के 6वे दिन Box Office पर ₹17.00 करोड़ का Collection किया।

एक रिपोर्ट के अनुसार Salaar ने 5वे दिन Box Office पर ₹26 करोड़ का Collection किया।

अपने जलवे को बेशुमार रखते हुए Salaar ने Release के 4th Day Box Office पर ₹42.52 करोड़ का Collection किया।

Box Office पर अपनी रफ्तार को पकड़े हुए है Salaar Release के तीसरे दिन की ₹64.07 करोड़ की कमाई।

बॉक्स ऑफिस को अपने कब्जे में कर रखा है Salaar ने और आज Release के दूसरे दिन ही कर लिया ₹55.00 करोड़ का Collection।

आज एक चुटकी में ही प्रभाष ने दिखा दिया अपना हुनर और पहले ही दिन Salaar ने Box Office पर ₹90.7 करोड़ की कमाई के साथ की शानदार Opening ।

Realme ने किया बड़ा धमाकेदार फोन Launch, Features देख कर हो जाओगे हैरान