रामकथा, भंडारा, दीपोत्सव और जय श्रीराम के जयकारों से गूंजे मंदिर 

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है 

 इससे पहले यूपी के इटावा में मंदिरों में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है. यहां मंदिरों में सैकड़ों दीपक हर रोज जलाए जा रहे हैं 

श्रद्धालु मंदिरों में जाकर दीपक जला रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं 

लोगों ने दीप जलाकर दीपावली जैसी श्रृंखला बनाई और जयश्री राम के नारों का उद्घोष किया.

महिला श्रद्धालु सीता ने कहा कि श्रीराम अयोध्या में 22 जनवरी को पधारेंगे, लेकिन हम लोग अभी से उत्सव मनाने लगे हैं

प्रतिदिन अब दिवाली जैसा माहौल है, मन प्रसन्न है कि भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में तैयार है 

यह उत्सव लगातार 22 जनवरी तक मनाते रहेंगे. जगह-जगह कथाएं हो रही हैं. 

गांव के ही श्रद्धालु मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान राम मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे हैं 

द्धालु अखिलेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, उसके उपलक्ष्य में उत्सव मना रहे हैं 

देखे राम मंदिर गर्भगृह में स्थापना के बाद आई प्रभु श्रीराम की नई तस्वीर