Find out the name of the owner from the vehicle number : – आप इस विकल्प के माध्यम से किसी भी गाड़ी के नम्बर से उसके मालिक का पता लगा सकते है साथ ही आप गाड़ी नम्बर से अन्य महत्पूर्ण दस्तावेज जैसे- इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है
किस तरह गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे
आप अगर किसी गाड़ी से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है, इसमें मुख्य 3 तरीके है, 1. वेबसाइट के माध्यम से, 2. SMS (सन्देश) के जरिये, 3. एप्प के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसमे आपको जो सुविधा अच्छी लगे उसके अनुसार आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है,
अगर आप गाड़ी नम्बर से उसके मालिक की जानकारी निकलना चाहते है तो आप निम्न चरणों का उपयोग कर सकते है|
1. आप वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप parivahan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है, parivahan.gov.in पर जाने के बाद आपको नीच RC Status का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा, जिसके बाद RC Status Vahan की लिंक खुल जाएगी, उसके बाद वेबसाइट के बॉक्स में गाड़ी का Number डाले और उसके बाद Captcha भरकर Vahan Search पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके सामने गाड़ी के मालिक की सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी,
2. आप SMS के जरिये भी गाड़ी के मालिक की जानकारी पता कर सकते है, अगर आपके पास मोबाईल या इंटरनेट नही है तो आप SMS (सन्देश) के जरिये भी जानकारी प्राप्त कर सकते है, आपको सबसे पहेल सन्देश बॉक्स में “VAHAN’ गाड़ी नम्बर लिखने के बाद आपको 07738299899 पर भेजना होगा जिसके बाद आपको गाड़ी की सारी जानकारी प्राप्त प्राप्त हो जाएगी, लेकिन आपको बता दे की आपके मोबाईल 1.50 रुपए का चार्ज भी कटेगा,
3. मोबाईल एप्प से आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है अगर आप मोबाईल एप्प के माध्यम से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते है तो आपको इन चरणों का उपयोग करना होगा, आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से mParivahan App को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद mParivahan App को शुरू करे, जिसके बाद आपको mParivahan App में RC Status पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके द्वारा कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसको आपको भरना होगा, जिसके बाद आपको गाड़ी के मालिक की सभी जानकारी मिल जाएगी