Kia Sonet Facelift Price: कोरियाई कंपनी ने टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) दोनों को टक्कर देने के लिए अपना एक तुरुप का पत्ता निकाला है। यहां हम बात कर रहे हैं किआ सोनेट फेसलिफ्ट के बारे में, इसकी परफॉर्मेंस, स्पेस और क्षमताएं ऐसी हैं कि लोग इनके दीवाने हो गए हैं। इस गाड़ी को बिल्कुल नए डिजाइन में जोड़ा गया है। जिसमें अब आपको एक बड़ा 10.25 इंच का वर्चुअल टूल क्लस्टर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें दिखने वाला सबसे बड़ा एक्सट्रा एडीएएस का है। इसके साथ ही आपको गाड़ी के अंदर नए 16 इंच के अलॉय भी देखने को मिलेंगे।
Kia Sonet Facelift नए डिजाइन में पेश
एजेंसी अपनी Kia Sonet Facelift कार को बिल्कुल नए लेआउट में लेकर आई है। सब-4-मीटर एसयूवी के फ्रंट को नए एल-फ़ैशन वाले एलईडी डीआरएल के साथ क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ काफी हद तक नया रूप दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन वाले स्किड प्लेट और वर्टिकल फॉग लैंप के साथ बिल्कुल नया फ्रंट बम्पर मिलता है। पिछले हिस्से की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट बार दिखाई दे रहा है। इसमें सी आकार के एलईडी टेल लैंप भी हैं। पीछे की तरफ एक नया डिज़ाइन वाला बम्पर भी है और स्पॉइलर का डिज़ाइन भी बदल दिया गया है।
Kia Sonet Facelift अब ADAS फीचर्स के साथ
सॉनेट में आपको शानदार फीचर्स मिलते हैं, जिसमें अब आपको एक विशाल 10.25 इंच का वर्चुअल टूल क्लस्टर देखने को मिल सकता है। इसे सेल्टोस से लिया गया है।आपको एक छोटी डिस्प्ले स्क्रीन भी दिखाई देगी जिसमें आपको एसी और टॉर्क कंट्रोल के बारे में जानकारी मिलेगी। सीटें बिल्कुल नई हैं और अपहोल्स्ट्री बदल दी गई है। इसके साथ ही कार में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, टीपीएमएस और ईएससी भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसमें आपको कॉर्नरिंग लैंप, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सनरूफ, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स देखन को मिल सकते हैं। ऑटोमोबाइल के भीतर दिखाई देने वाली सबसे बड़ी सुविधा ADAS है, अब स्टेज 1 ADAS सोनेट में उपलब्ध है।
Kia Sonet Facelift की एक्स शोरूम कीमत
चार्ज की बात करें तो Kia Sonet Facelift का बेस वर्जन आपको 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध हो सकता है। अगर हम इसके टॉप वर्जन के बारे में बात करें तो यह 15.69 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Also Read :-
Tata Punch Ev: अब बाजारों में आया टाटा का न्यू इलेक्ट्रिक कार! जो हिला दिया सभी कार के बाजारों को
- New Tvs Raider 125 के फिचर जान कर हो जायेंगे हैरान! जाने क्यू
- Hero HF Deluxe 2024 में ग्राहकों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!जाने कितना होगा कीमत
- New Honda Shine 100 2024 मॉडल हुआ लांच! लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
- Komaki XGT X One Cheapest Electric Scooter 2024 हुआ लांच! कीमत सुन आपको भी करेगा खरीदने का मन
- Ram Mandir Pran Pratishtha 2024प्रतिष्ठा में देबिना-गुरमीत को क्यू नही मिला न्योता…जाने