पैसो की जरूरत हर किसी को होती है लेकिन कभी कभी जिन्दगी में ऐसे पल भी आते है की हमारे पास पैसे नहीं होते है। और जब हमें पैसो की जरूरत होती है तो हम अपने दोस्तों से और परिवार से मांगते है लेकिन उम्मीद यह नहीं होती की वंहा से पैसे मिल पाए और ऐसे में दोस्तों अगर आपको लोन की आवश्यकता होती है और आपको यह नहीं पता होता की लोन कैसे लिया जाता है और अगर आपके पास स्मार्ट फोन हो तब भी आपको यह जानकारी नहीं होती है, की आखिर Mobile Se Loan Kaise Le यह समस्या हर एक व्यक्ति के साथ होती है लेकिन दोस्तों चिंता मत करो आज हम आपको निराश नहीं होने देंगे क्योकि आज हम आपको बताने वाले है की मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है।
यदि आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है। तो आप भी अपने स्मार्ट फोन से लोन ले सकते हो अगर आपको Business लोन,शादी लोन, चाहे वह कोई सा भी लोन हो आप अपने फोन से आसानी से ले सकते हो।
लेकिन इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढना होगा तभी आप अच्छे से समज पाएंगे की लोन कैसे ले मोबाइल से तो चलिए फिर जानते है।
Mobile Se Loan Kaise Le | मोबाइल से लोन कैसे लें?
साथियों, बाजार में लोन लेने के लिए कई एनबीएफसी पंजीकृत फर्में आ चुकी हैं, जिससे लोन लेना काफी सुविधाजनक हो गया है; हालाँकि, लोन लेते समय, आपको केवल विश्वसनीय लोन ऐप का उपयोग करना चाहिए ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े।
मैं आपको कुछ सबसे लोकप्रिय और प्रमुख मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप के बारे में बताऊंगा, जिनसे आप अपने पसंदीदा ऐप का उपयोग करके घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
मोबाइल से लोन लेने वाले Apps कोन कोन से है
दोस्तों अब हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन लोन एप के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिये से आप काफी अच्छा लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते है लेकिन दोस्तों आपको लोन लेने से पहले कुछ जरूरी चीजो का ध्यान रखना होगा यानी की Terms And Conditions और उनकी ब्याज दरे अवश्य पढ़ ले क्योकि सब कंपनियों का अलग अलग टर्म एंड कंडीशन और ब्याज अलग होता है इसलिए लोन लेने से पहले जरुर पढले ।
- PhonePe Loan App
- KreditBee Loan App
- Dhani Loan App
- Google Pay Loan App
- Paytm Loan App
- CashBeen Loan App
- Zest Money Loan App
- Home Credit Loan App
- Navi Loan APp
- True Balance Loan App
PhonePe से लोन कैसे लें?
PhonePe का उपयोग करके ऋण के लिए आवेदन करने के लिए, पहले Google Play Store से Flipkart ऐप डाउनलोड करें। आपको अपने फ़्लिपकार्ट प्रोफ़ाइल पर जाकर फ़्लिपकार्ट पे लेटर को सक्षम करना होगा, और मैं आपको नीचे बताऊंगा कि आपको किन कागज़ों की आवश्यकता हो सकती है।
- सबसे पहले आपको फोन पे एप्लीकेशन को प्लेस्टोर के जरिये से डाउनलोड करना होगा
- डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल करें और अपना मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्टर करें
- अब आपको आपके बैंक खाते से फोन पे को जोड़ना होगा
- आपको एक और एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा
- FLIPKART एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और इनस्टॉल करना है
- अब आपने जिस नंबर से PhonePe में रजिस्टर किया था उसी नंबर से इसमें भी रजिस्टर करलें
- और अब आपको FlipKart के पे लेटर में अपने आप को रजिस्टर कर लेना है
- फिर आपको अपने दस्तावेजो को बारी बारी से अपलोड कर देना है
- और फिर इसमें आपको एक क्रेडीट लिमिट मिल जाएगी
- अब आपको अपना PhonePe App को ओपन कर लेना है
- और यह सब करने के बाद अब आपको My Money के ओपसन पर आपको क्लिक करना है
- और अब आप इस लोन को PhonePe में ले सकते हो
- और इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हो
KreditBee से लोन कैसे लें?
क्रेडिटबी एक त्वरित व्यक्तिगत ऋण आवेदन सेवा है। यह कार्यक्रम गरीब लोगों को घर बैठे ऋण के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है। यह ऐप एक एनबीएफसी द्वारा अधिकृत किया गया है और आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करता है। क्रेडिटबी लोन ऐप 2018 से परिचालन में है और अब इसके 10 मिलियन डाउनलोड हैं, जो दर्शाता है कि इसके एक करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं।
- आपको सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाना है और KreditBee App को PlayStore से डाउनलोड कर लेना है और इनस्टॉल कर लेना है
- अब आपको इसे ओपन करना है और फिर इसे Facebook,Google Account या फिर आप इसे मोबाइल नंबर डाल कर भी लॉग इन कर सकते है
- अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार ही लोन केटेगरी को चुनना है
- और इसमें जो भी जानकारी मांगी जाएगी उसे अच्छी तरह से पढ़ कर भर लेना है
- और अब आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो इसमें मांगे गए है
- फिर आपकी फोटो KYC पूरी होगी उसको सही से पूरा करले
- अब आपको अपने बैंक की डिटेल्स भरनी होगी ताकि आपको लोन मिल सके
- यह सब करने के बाद आपका लोन अप्रुवेल होने जायेगा और जैसे ही अप्रुवेल हो जाता है आपकी राशी आपके बैंक खाते में भेज दि जाती है
मोबाइल से लोन के लिए जरुर दस्तावेज
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
मोबाइल से लोन योग्यता क्या होनी चाहिए?
अगर आपको मोबाइल से लोन चाहिए तो आपको कुछ योग्यताओ को सही से पूरा करना पड़ता है और यह लोन के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है | लोन के पात्रता के आधार पर ही लोन को पूरी तरह से अप्रूव किया जाता है और निचे में आपको कुछ पॉइंट बताऊंगा जोकि मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको काम आयेंगे |
- अगर आपको लोन चाहिए तो उसके लिए आपको भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है
- और जहाँ आप काम करते हो वंहा से आपकी सैलरी बैंक में आती हो
- उम्र कम से कम 21 वर्ष हो और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए
- और लोन लेने वाले के पास सैलरी शीट/सैलरी अमाउंट प्रूफ होना बहुत जरूरी है
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना बहुत जरूरी है
- और जिस app से आप लोन ले रहे हो वो app वहाँ Service देता हो आपको यह पाता होना चहिये
- और लोन लेने वाले के पास आधार कार्ड पेन कार्ड और उसका बैंक का स्टेटमेंट जरुर हो
मोबाइल लोन पर लगने वाले ब्याजदर
जब आप मोबाइल से लोन लेते हैं, तो आपसे लोन पर ब्याज लिया जाएगा, जो कई बार बदल सकता है, लेकिन लोन पर ब्याज अक्सर 20% तक होता है। अपने मोबाइल डिवाइस से परिवर्तनीय ब्याज दर वाले लोन के लिए आवेदन करना सीखें।
उदाहरण के लिए, यदि लोन एक लाख के लिए है, तो प्रोसेसिंग लागत 5% है और GST 5900 रुपये है। यदि भुगतान अवधि 12 महीने है, तो खाते में 94100 रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। और आपका इस अमाउंट पर आपका 20% के हिसाब से ही ब्याज लगने पर 20000 रुपए होगा जोकि आपको यह 12 Month के लिए दिया जायेगा ।