क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम पूरी दुनिया में एक ऐसा नाम है। जहा भी क्रिकेट की बात की जाती है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता हैं।
सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
सचिन तेंदुलकर का प्रारंभिक जीवन
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इसके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था। जो की एक शिक्षक थे। सचिन का नाम सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा गया। इसके दो भाई अजीत तेंदुलकर और नितिन तेंदुलकर और साथ ही एक बहन सविता तेंदुलकर है। कहा जाता है कि सचिन के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। सचिन बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली दिखने लगे थे।
सचिन तेंदुलकर की शिक्षा
सचिन तेंदुलकर की शिक्षा शारदाश्रम विद्या मंदिर में हुई। वहीं पर उन्होंने प्रशिक्षक (कोच) रमाकान्त अचरेकर के साथ में अपने क्रिकेट जीवन का आगाज किया। तेज गेंदबाज बनने के लिये उन्होंने एम०आर०एफ० पेस फाउण्डेशन के अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की । सचिन तेंदुलकर प्रारंभ मैं एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन जब वह डेनिस लिली से मिले तो उसने उसे कहा कि तुम अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दो आज सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्लेबाजी पर ध्यान दिया।
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट कैरियर
टेस्ट क्रिकेट कैरियर
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत टेस्ट मैच के साथ 14 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ किया। और उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर 2013 को खेला।
इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने कई कीर्तिमान अपने नाम हासिल किए। सचिन ने एक से एक बढ़कर कई रिकॉर्ड तोड़े और लगातार आगे बढ़ते चले गए। सचिन तेंदुलकर के आने के बाद भारत को एक नया भविष्य मिल गया था और यह नाम बहुत आगे तक चला।
सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो उसका टेस्ट कैरियर शानदार रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें कि उन्होंने 329 इनिंग में 15921 रन बनाया है इस दौरान उसका औसत 53.79 का रहा है। एवं उसका टेस्ट कैरियर में उच्चतम स्कोर 248 रन रहा है। इस दौरान सचिन ने छह दोहरे शतक, सबसे ज्यादा 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 46 विकेट भी हासिल की है।
सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट केरियर
सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट केरियर भी टेस्ट केरियर की तरह शानदार रहा है। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिसको आज भी तोड़ना नामुमकिन है। इस दौरान सचिन ने पूरी दुनिया में अपने बल्ले का जलवा दिखाया। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत पाकिस्तान के साथ 18 दिसंबर 1989 को की । एवं अपना अंतिम वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 मार्च 2012 को खेला।
सचिन तेंदुलकर ने अपनी oneday cricket career में सबसे ज्यादा 464 मैच खेले हैं जिसमें कि उन्होंने सबसे जायदा 18426 रन बनाए हैं इस दौरान उसका औसत लगभग 45 का रहा है। सचिन मैं अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 49 शतक और 96 अर्ध शतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट के लिए उसका सर्वोच्च मुझको 200 रन रहा है।
अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में गेंदबाजी भी की है । सचिन ने गेंदबाजी में भी अपनी टीम के लिए योगदान दिया है और इस दौरान उन्होंने कुल 154 विकेट अपने नाम किया है।
T20 cricket career
सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरियर में सिर्फ एक T20 मैच खेले हैं जो कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था। इस मैच में उन्होंने 10 रन और 1 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने T20 में भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले वरना उसके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज होते हैं।
आईपीएल क्रिकेट कैरियर
सचिन तेंदुलकर ने भारत के और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध प्रीमियर लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा दिखाया उन्होंने 2008से 2013 तक Mumbai Indians के लिए योगदान दिया। आईपीएल में भी सचिन तेंदुलकर ने अपना जलवा दिखाया। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी कर चुके हैं एक बार उन्होंने ऑरेंज कैप भी जीती है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल कैरियर में 78 मैचों में 2384 रन बनाया है इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। इस तरह से सचिन तेंदुलकर का आई पी एल केरियर भी शानदार रहा है।
Sachin Tendulkar Award List
• 1994 – अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा
• 1997-98 – राजीव गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत के सर्वोच्च सम्मान
•1999 – पद्मश्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
• 2001 – महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
• 2008 – पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
2014 – भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
अन्य सम्मान
• 1997 – इस साल के विज्डन क्रिकेटर
• 2003 – 2003 क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
• 2004, 2007, 2010 – आईसीसी विश्व एक दिवसीय एकादश
• 2009, 2010, 2011 – आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश
• 2010 – खेल और कम से पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में उत्कृष्ट उपलब्धि एशियाई पुरस्कार, लंदन में
• 2010 – विज़डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर
• 2010 – वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए आईसीसी पुरस्कार, सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी
• 2010 – एलजी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड
• 2010 – भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि
• 2011 – बीसीसीआई द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर
• 2011 – कैस्ट्रॉल वर्ष के इंडियन क्रिकेटर
• 2012 – विज्डन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट पुरस्कार
• 2012 – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद आजीवन सदस्यता
• 2012 – ऑस्ट्रेलिया के आदेश के मानद सदस्य, ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा दिए गए
• 2013 – भारतीय पोस्टल सर्विस ने तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिये ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवनकाल में जारी किया गया।
• 2014 में भारत रत्न देश के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया।
Sachin Tendulkar Record List
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे 100 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज।
• वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अब तक 49 शतक और 96 अर्ध शतक
• टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 51 शतक
• वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी
• वनडे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
• इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 30,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
• वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा अब तक रन बनाने वाले बल्लेबाज
Sachin Tendulkar Family
सचिन तेंदुलकर की शादी अंजली तेंदुलकर से हुई। दोनों पहली बार एयरपोर्ट पर मिले थे। तब वह एक दूसरे को नहीं जानते थे। सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर के एक बेटा और बेटी भी है जिसका नाम सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर है।
सचिन तेंदुलकर का बेटा आईपीएल में किस टीम के लिए खेल रहा है
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 2021 के ऑप्शन में 2000000 रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई इंडियंस के लिए फैला रहा है आईपीएल खेल रहा है।
SOME FACTS RELATED TO SACHIN TENDULKAR
• Sachin Tendulkar Wife Name – Dr Anjali Mehta
• Sachin Tendulkar Age – 48 now(2021)
• Sachin Tendulkar Daughter- Sara Tendulkar
• Sachin Tendulkar son – Arjun Tendulkar
• Sachin Tendulkar net Worth – $ 150M ( 1090 Crore in Indian Rupaiya)