Vivo V30: वीवो का वी कलेक्शन मिड-फाइनेंस सेगमेंट में काफी प्रसिद्ध है। हर बार रिलीज से पहले ही इसका जिक्र हो जाता है। पिछले साल कंपनी ने Vivo V29 सीरीज लॉन्च की थी, लेकिन अब Vivo V30 को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। वहीं, 91मोबाइल्स को वीवो के वी-सीरीज के बारे में बड़ी जानकारी मिली है। कंपनी Vivo V30 के तुरंत बाद Vivo V40 वर्जन लॉन्च करने जा रही है यानी Vivo V31, Vivo V33 और V35 जैसे मॉडल अब जारी नहीं किए जाएंगे। हमें ये रिकॉर्ड वीवो के एक सरकारी कर्मचारी की ओर से दिए गए हैं, जो पहले ही एजेंसी से जुड़े कई रिकॉर्ड 91मोबाइल्स को दे चुके हैं, जो सही साबित हुए हैं।
वीवो V40 कब जारी होगा?
हमें मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी Vivo V40 को इसी साल यानी 2024 में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस स्मार्टफोन को त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जिन लोगों ने हमें यह रिकॉर्ड दिया है, उनका कहना है कि ”एजेंसी Vivo V40 को अगस्त के अंत में या सितंबर की शुरुआत में रिलीज़ कर सकती है।”
कैसा होगा Vivo V40
जहां तक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ”Vivo V30 में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन Vivo V40 में ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एक पूरी तरह से असाधारण स्मार्टफोन बनें। कंपनी इसमें कई बदलाव कर सकती है जिसमें लेआउट जिसमें बड़ा डिजिटल कैमरा सेंसर और आईपी स्कोर आदि शामिल हैं।
कैसा है विवो का ये फोन
जहां तक वीवो वी-सीरीज़ की बात है तो हम देख सकते हैं कि कंपनी अब तक इस सीरीज़ में आम तौर पर अलग-अलग नंबरों में फोन लॉन्च करती रही है, जिन्हें हम आम नंबर भी कहते हैं, जैसे – V3, वी7, वी9, वी11, वी15, वी17, वी19, वी21, वी23, वी25, वी27 और वी29। अभी तक Vivo 20 सम संख्या में उपलब्ध था और अब V30 को लेकर चर्चा है और इसके बाद कंपनी Vivo V40 लॉन्च करने जा रही है। Vivo V31, V33 और V35 जैसे मॉडल अब नहीं आएंगे।
Vivo V30 के लीक स्पेसिफिकेशन
Vivo V40 से पहले कंपनी Vivo V30 सीरीज लॉन्च करने वाली है और अब तक इसे लेकर कई लीक्स आ चुके हैं। यह स्मार्टफोन कई प्रमाणन साइटों पर विस्तृत विविधता V2318 के साथ अनुक्रमित है। लीक्स से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस टेलीसेल्सस्मार्टफोन को कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है, जिसमें HDR 10 प्लस गाइड देखने को मिलेगा।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर आ सकता है और इसमें एड्रेनो 720 जीपीयू देखने को मिल सकता है। साथ ही कंपनी इसमें 8GB और 12GB रैम मैमोरी दे सकती है। अब तक मिली लीक्स के मुताबिक Vivo V30 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OIS कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा 16MP होने का अनुमान है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित फन टच ओएस 14 के साथ लॉन्च हो सकता है और इसमें 80W रैपिड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
Read More :-
OPPO Find X7 Ultra Specifications: ओप्पो ने लॉन्च किया अपना 5G फोन मिल रहा है उसमें DSLR वाला कैमरा
- New Tvs Raider 125 के फिचर जान कर हो जायेंगे हैरान! जाने क्यू
- Hero HF Deluxe 2024 में ग्राहकों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!जाने कितना होगा कीमत
- New Honda Shine 100 2024 मॉडल हुआ लांच! लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
- Komaki XGT X One Cheapest Electric Scooter 2024 हुआ लांच! कीमत सुन आपको भी करेगा खरीदने का मन
- Ram Mandir Pran Pratishtha 2024प्रतिष्ठा में देबिना-गुरमीत को क्यू नही मिला न्योता…जाने