दो अलग अलग वेरिएंट के साथ आ चुकी है महिंद्रा की Scorpio

दोस्तो महिंद्रा की नई Mahindra Scorpio-N SUV मॉडल है जिसमें आपको डीजल और पेट्रोल के दो वेरिएंट दिए जा रहे हैं

 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल वैरिएंट आपको 10.14 km/l ka माइलेज दे रहा हैं

इसके अलावा डीजल इंजन पर आपको 12.73 km/l ka माइलेज दिया जा रहा है।

Mahindra Scorpio-N में आपको बेहद दमदार फीचर दिए जा रहे हैं जो आपको स्कॉर्पियो का और भी ज्यादा दमदार बना देते है।

जैसा कि आपको पहले बताया गया था कि यह एक ऑफ रोडिंग सेगमेंट की कार होने वाली है 

दोस्तों महिंद्रा की SUV स्कॉर्पियो में आपको डबल इंजन का सिस्टम दिया जा रहा है

इसमें आपको 2 लीटर का टर्बो इंजन दिया जा रहा है। जो कि 203ps की पावर और 380nm का जबरदस्त पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Mahindra Scorpio-Nआपको एक्स शोरूम में 13.26 लाख की शुरुआती कीमत से लेकर 24.54 लाख रुपए तक में मिल जाएगी

इसके साथ ही इसका पावरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिल रहा है

Simple Dot One के ज़बरदस्त फीचर्स से आप हो जाएंगे सभी हैरान