नए साल के मौके पर धमाल मचाने वाली है यह Web Series

OTT पर आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज रिलीज होती है ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेब सीरीज जिसका नाम इंडियन पुलिस फोर्स है

यह एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है

Karma Calling एक क्राइम और थ्रिलर एक्टिविटी पर आधारित वेब सीरीज है इसमें मुख्य किरदार रवीना टंडन का है

वेब सीरीज 26 जनवरी को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है जिसका ऑफिशल टीजर यूट्यूब पर आउट हो चुका है

Killer Soup वेब सीरीज एक क्राइम, मिस्ट्री और थ्रिलर पर आधारित है जिसमें मुख्य किरदार बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेई का है

आपको इस वेब सीरीज को देखना पड़ेगा जो की 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर के द्वारा निर्देशित वेब सीरीज शो टाइम जनवरी 2024 में रिलीज हो सकती है

इसी कॉन्सेप्ट पर बनी यह वेब सीरीज हॉटस्टार पर 2024 के पहले महीने में Release हो सकती है

क्यूंकि Hotstar पर इसका First Look Out हो चुका है 

Salaar के सामने बजा Dunki का डंका और किया Box पर इतना Collection