कोरोनावायरस की वजह से काफी लोगो को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा है। सबसे ज़्यादा असर तो Travel, एयरलाइन और मजदूरों को हुआ है। जिम चलाने वाले लोगो को भी अच्छा खासा नुकसान हुआ है। मेरे एक मित्र तो दिल्ली में किराए पे घर लेकर PG चलाते थे उन्हें तो लाखो का लोस हुआ है। इसी तरह जो लोग किराए पर दुकान लेकर दुकान चलाते थे, उन्हें भी अच्छा खासा नुकसान हुआ है।
कुछ लोगो तो आज ऑनलाइन ही पैसा कमाने लग गए है। इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है की आप अपनी के साथ समय भी बीता सकते है, अपने आप को कोरोनावायरस से भी बचा सकते है, साथ की साथ थोड़े समय में पैसा भी कमा सकते है।
आज आपको हम बताएंगे की आप कैसे ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते है।
8 तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के(Online Paise Kaise Kamaye)
Youtube पर वीडियो बना कर
क्या आप जानते है की YouTube पर वीडियो बना कर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आप यह जानना चाहते होंगे की YouTube se paisa kaise कमाए।
YouTube से पैसा कमाने के main 3 तरीके है।
1. गूगल Advertisement से
आपने देखा होगा YouTube video देखने से पहले बहुत बार Ads आती है, जी हां आप उन्हीं Ads se paisa कमा सकते है।
आपको जरूरत है एक आपना YouTube channel खोलने की और उस पर गूगल Advertisement लगाने की। गूगल आपको जितनी बार आपकी वीडियो देखी जाएगी उसके अनुसार आपको पैसा देगा।
आपको जानकर आश्चर्य होगा की कई बड़े YouTube channels जैसे की Carryminati, Amit Bhadana अपनी एक वीडियो से ही करोड़ों रुपए कमा लेते है।
2. Affiliate Marketing से
हमने नीचे आपको समझाया है की Affiliate Marketting क्या है, भी आप इतना जान लीजिए की, कुछ लोग अपने वीडियो के description में कुछ लिंक डाल देते है, जिस पर क्लिक कर के आप Amazon या flipkart website par chale जाते है, इससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
3. Sponsership से:
अगर आपका channel काफी फेमस हो गया है तो बड़ी कंपनी आपको पैसा देगी ताकी आप अपनी वीडियो में उनके product के बारे में कुछ अच्छा बोले and अपने viewers को उन्हें Use करने के लिए भी बोले।
तो देर किस बात की आज ही बनाए अपना YouTube चैनल, शुरुवात में आप अपने फोन के कैमरे का उसे कर सकते है, बाद में आप एक अच्छा सा camera और mike भी के सकते। इससे आपकी वीडियो क्वालिटी इंप्रूव होगी।
आप किसी वीडियो editing software का Use भी कर सकते है ताकी अपनी video में अच्छे effects भी डाल सके।
Blogging करके
Blogging ऑनलाइन पैसा कमाने का एक सबसे पुराना और फ़ायदे वाला तरीका है। Blogging का अर्थ है आप किसी topic के बारे में लिखे और उससे ऑनलाइन कर दे।
जैसे की अगर आपको Camera के बारे में बहुत पता है, की कोनसा camera बेस्ट है तो आप एक अच्छा सा article लिख सकते हो, जैसे: कोनसा camera best है या फिर किसी new camera ka रिव्यू।
आपने ब्लॉग तो लिख दिया पर पैसे कैसे कमाएंगे? उसके 2 तरीके है।
1. Advertisement से
आप अपनी वेबसाइट पर गूगल Advertisement ka use kar सकते है, गूगल के अलावा भी कई और company भी है उनका भी आप उसे कर सकते है।
आप अपनी वेबसाइट पे Advertisement का एक बैनर लगा सकते है, अगर कोइबुस पर क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
2. Affiliate Marketing से
आप अपने पोस्ट पोस्ट पर लिंक डाल सकते हो, जैसे की आपने अपने ब्लॉग में रिव्यू of Samsung डाला है तो आप अपने ब्लॉग पर Amazon का Affiliate link daal sakte ho, अगर कोई आपके link se phone खरीदेगा तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा।
अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तो आप आज ही एक apni website ख़रीद सकते है, आपको एक साल के लिए केवल Rs 1500 से 4000 तक एक अच्छी domain और होस्टिंग मूल जाएगी।
आप अपने नाम की domain bhi ख़रीद सकते है, जैसे आपका नाम अजय गोयल है, तो आप ajaygoyal.com ख़रीद सकते है।
आप Blogger.com का भी use कर सकते है अगर आपको फ्री में website बनानी है तो, पर blogger website पर इतना ट्रैफिक नहीं आता, क्योंकि SEO आप इतना अच्छा नहीं कर पाते।
Online Tuition
जी हा आप ऑनलाइन पढ़ा कर भी पैसा सकते है, आप Skype या zoom पर ऑनलाइन ऑनलाइन लेक्चर दे सकते हो।
UrbanPro.com जैसी कई सारी वेबसाइट है जहां आप रजिस्टर कर सकते है और वहां से आपको easily स्टूडेंट्स मिल जाएंगे।
आप प्राइवेट टयूशन या फिर क्लास की तरह भी पढ़ा सकते है।
आज lockdown के टाइम पर, लोग ऑनलाइन पढ़ा कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
यही नहीं अगर आपको बाहर से देशों के students mil गए तो आप डॉलर में कमा सकते है।
अगर आप एक टीचर है या फिर एक Gym ट्रेनर है या फिर ओर किसी चीज में अच्छे है तो आज ही ऑनलाइन पढ़ना शुरू करे।
आप अपना कोर्स बना कर YouTube par भी डाल सकते है।
Online Survey
आप ऑनलाइन paid Survey करके भी पैसा कमा सकते है। बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप register कर के ऑनलाइन paid सर्वे कर सकते है।
बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनियों को सर्वे करवाने की जरूरत पड़ती है ताकि वो उसका Use कर सके, जैसे की न्यूज़ चैनल सर्वे करवाते है की आप किसी कंपनी का फोन use करते है, उसका कोनसा फीचर्स आपको अच्छा लगता है।
ऐसा जानकर दूसरी कंपनी भी अपने प्रोडक्ट को अच्छा बना सकती है, इसलिए वो ऑनलाइन paid Survey कराती है, जिससे आप महीने के Rs 3000-4000 आसानी से कमा सकते है।
हा एक बात ध्यान रखे किसी वेबसाइट पर रजिस्टर करते हुए, कुछ पैसा ना दे क्योंकि बहुत सारी fraud website भी आजकल।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing का मतलब है आप किसी ओर का कोई product अगर बेचते है तो आपको कुछ commission मिलेगा।
अगर कोई चीज 10000 की और उस कंपनी ने बोल रखा है कि मेरी चीज आप बिकवाओ मै आपको 20% commission देगे, तो आप Rs 2000 कमा सकते हो।
आपको सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर affiliate की तरह रजिस्टर करना होगा।
जैसे कि Amazon Affiliate या फिर Flipkart Affiliate पर।
उसके बाद आप वहां से product के लिंक के कर उन्हें बेच सकते है, जो भी लोग आपके link se product खरीदेगे आप कमीशन मिलेगा।
ये आप पर निर्भर है आप कैसे promote करते है।
- अपनी website से
- YouTube channel से
- WhatsApp group से
- फेसबुक से
- email भेज कर
अपने बिजनेस की वेबसाइट बना कर
जी हां आप अपनी वेबसाइट बना कर भी पैसा काम सकते है। यह हम आपको 3 example लेकर समझाएंगे
आप Electrician है:
अगर आप Electrician है तो आप अपनी website बना सकते है।
- Electrician at Home in Delhi
- 24/7 Electrician in Panipat
Example:
अगर आपका House construction का काम है तो भी आप अपनी वेबसाइट बना सकते है।
- House Construction in Jind
- House Construction Materials at cheap price in Sonepat
Example:
अगर आपका Decoration का काम है तो
- Balloon decoration in Gurgaon
Example:
ऐसी वेबसाइट बना कर आप नए customer paa सकते है वो भी अपने शहर में।
तो देर किस बात की आज ही अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाए
Freelancing करके
Freelancing का मतलब है किसी बॉस के निचे काम ना करके independent तरीके से खुद काम करना।
- अगर आप वेबसाइट developer है तो आप किसी की वेबसाइट बना सकते है।
- अगर आपको एप बनाना आता है तो आप एप बनाकर पैसा कमा सकते है
- अगर आप Content Writer है तो आप Articles लिख कर पैसा कमा सकते है।
- अगर आप graphic designer है तो आप किसी का लोगो बना सकते है।
बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर पर आपको बहुत सारा freelancing work mil jayega।
Aap निचे लिखे वेबसाइट पर रजिस्टर करके easily freelancing kar sakte hai
- Freelancer.com
- Fiverr.com