Bajaj pulsar NS 125: अगर आप भी कम कीमत में 125cc सेक्शन की ऐसी मोटरसाइकिल तलाश रहे हैं, जो बेहतरीन माइलेज दे और वह भी बिल्कुल कम कीमत पर, तो आज हम आपके लिए ऐसी ही एक मोटरसाइकिल लेकर आए हैं। आज हम Bajaj Pulsar NS 125 मोटरसाइकिल के बारे में बात कर सकते हैं। बजाज ने इस मोटरसाइकल को 2024 में नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है
और इसके लुक में भी बदलाव किया है, जिसकी वजह से अब आपको स्पोर्टी के साथBajaj Pulsar NS 125 मोटरसाइकल बिल्कुल कम कीमत में मिल सकती है। इस पोस्ट में हम बजाज पल्सर एनएस 125 न्यू कलर के साथ इस मोटरसाइकल के इंजन, माइलेज, रेट के बारे में पूरी जानकारी देंगे। 2024 में नए शेड्स के साथ लॉन्च होगी बजाज की नई पल्सर, कम कीमत पर होगी लॉन्च और TVS रेडर से होगी टक्कर…
Bajaj pulsar NS 125 का Colour ऑप्शन
किसी को अलग-अलग रंग की Bajaj pulsar NS 125 पसंद होती है, इसी वजह से बजाज कॉर्पोरेशन ने अपनी बजाज पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकिल को बिल्कुल नए रंग के साथ लॉन्च किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मोटरसाइकिल को खरीदें। अब आपको इस मोटरमोटरसाइकिल में ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक कलर के विकल्प मिल सकते हैं। इस मोटरसाइकिल के सामने की तरफ, गैसोलीन टैंक पर और सीट के नीचे एक नया कलर एग्रीगेट दिखाई दे सकता हैं।
Bajaj pulsar NS 125 की कीमत
Bajaj pulsar NS 125 कंपनी ने 2024 में नया कलर ऑप्शन दिया है लेकिन इसकी कीमत में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी कीमत 99,571 रुपये के आसपास देखने को मिलेगी। अगर इसके ऑन-स्ट्रीट रेट की बात करें तो दिल्ली में इस मोटरसाइकिल का ऑन-स्ट्रीट रेट करीब 1,18,086 रुपये बताया जाता है।
Bajaj pulsar NS 125 इंजन
Bajaj pulsar NS 125 की बात करें तो 125cc सेगमेंट में बजाज पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकल सबसे अच्छा इंजन है। इस मोटरसाइकिल में आपको 124.45cc का इंजन मिलता है जो कि एक फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन है। इंजन एयर कूल्ड और गैसोलीन इंजेक्शन तकनीक वाला है। इसके साथ आता है जिसकी वजह से यह आपको करीब 50 से 55 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है।
Bajaj pulsar NS 125 का फिचर
Bajaj pulsar NS 125 में आपको नए कलर के साथ कई नए फीचर्स भी मिल सकते हैं। अब इस बाइक में आपको 35 वॉट एलईडी लाइट के साथ 10 वॉट के सिग्नल देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इस बाइक में कॉम्बी बेकिंग मशीन के इस्तेमाल से आपको फ्रंट में एक डिस्क मिल सकती है। ब्रेक दे दिया गया है इसके साथ ही इस बाइक में आपको ओडोमीटर, ट्रैवल मीटर, स्पीडोमीटर और गैस फ्यूललाइन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
ALSO READ :-
Tata ने लांच किया अपना एक नया Tata Punch EV SUV कार! जानें कितना होगा कीमत
- New Tvs Raider 125 के फिचर जान कर हो जायेंगे हैरान! जाने क्यू
- Hero HF Deluxe 2024 में ग्राहकों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!जाने कितना होगा कीमत
- New Honda Shine 100 2024 मॉडल हुआ लांच! लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
- Komaki XGT X One Cheapest Electric Scooter 2024 हुआ लांच! कीमत सुन आपको भी करेगा खरीदने का मन
- Ram Mandir Pran Pratishtha 2024प्रतिष्ठा में देबिना-गुरमीत को क्यू नही मिला न्योता…जाने