AdSense (Google AdSense) Google के जरिये एक Advertising placement सेवा है. Advertiser अपने product और services का विज्ञापन display targeted text,video,image ads YouTube और Google platform पर दिखाया जाता है.
Blog,YouTube और website से online पैसा कमाने के लिए आपको Google AdSense के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। क्यूंकि Online पैसा कमाने के लिये सबसे ज्यादा Google AdSense का ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको नही पता कि Google Internet की दुनिया से online पैसा कैसे कमाते है तो आपको Google AdSense के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि online पैसा कमाने के लिये सबसे ज्यादा Google AdSense का ही इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपको नही पता कि Google AdSense क्या है – YouTube और blog से पैसे कैसे कमाए तो आप हमारे इस Post को पढकर सब कुछ जान सकते है.
हो सकता है आप एक नए youtuber, या blogger हो और Google AdSense से online पैसे कमाने की इच्छा रखते हो तो आपको Google AdSense के बारे में पता होना बेहद ज़रूरी है नही तो आपके लिए youtuber, या blogger पर काम करके पैसे कमाना बहुत मुश्किल हो सकता है. यह एक ऐसा platform है जिसके जरिये आप जितना चाहे उतना पैसा Earn कर सकते है लेकिन उसके लिये आपको पूरी जानकारी होना ज़रूरी है.
आप को यह जानकर बहुत अच्छा लगेगा कि hindi language के field मे अभी competition बहुत कम है अगर आप भी hindi youtuber या blogger बनने कि सोच रहे है तो अभी भी देर नही हुई है बस अपको अपने अन्दर छिपे हुए skill को बाहर लाने की जरुरत है.
सन 2013 से पहले केवल English content blogger को ही Google AdSense का Approval मिलता था लेकिन उसके बाद से hindi content को भी Google AdSense की तरफ़ से approval मिलने लगा और hindi content पर भी ads लगाने की policy लागू की गई। जिसके बाद से कई hindi blogger भी अच्छा पैसा कमा रहे है.
Youtube and blog से पैसा कैसे कमाए.
अगर आपका YouTube पर channel है तो सबसे पहले Monetization Process क्या है उसको जान ले क्योंकि policy समय समय पर बदलती रहती है. Monetization Process को पूरा करने के बाद आप Google AdSense के लिये apply कर सकते है.
यह फिर आप Blogging के field में अपना career बनाना चाहते है तो अपको सबसे पहले blogger के platform पर signup करना होगा जो कि बिल्कुल मुफ्त है.अगर आप beginner है तो आप free पर ही जाए.
50 से 60 post लिखने के बाद हर post का SEO अच्छे से कर ले उसके बाद ही Google AdSense के लिये apply करे.
पूरी दूनिया में अधिकतर Youtuber और blogger online पैसा कमाने के लिए AdSense का ही इस्तेमाल करते है।
जबभी आप google पर कोई blog पढ़ते होंगे या फिर YouTube पर video देखते होंगे तो आपको कुछ ads देखने को जरुर मिलती होगी. उस ads को देखने या फिर ads पर click करने के पैसे आपको Google AdSense के जरिए बैंक अकाउंट मे transfer किये जाते है. (वर्तमान समय मे जब AdSense में 100$ की कमाई हो जाती है तब आपके बैंक account मे transfer होते है).
Google AdSense के अलावा भी बहुत से ऐसे platform जिनसे पैसा कमाया तो जा सकता है लेकिन Google AdSense के मुकाबले में और सभी platform से earning बहुत कम होती है. इसीलिए सभी youtuber और blogger इससे जुड़ना चाहते है.
What is Google AdSense
Google AdSense एक advertising placement सेवा है जिसे google के द्वारा ही बनाया गया है। AdSense अपने advertiser कि ads website,blog और YouTube पर दिखाता है.
Type of ads
- Text ads
- Display ads
- Image ads
- Video ads
- Link Units
- Responsive ads
- Matched content ads
इन ads को दिखाने के लिए AdSense जो पैसे अपने advertiser से लेता है। वह उस amount का 32 percent अपने पास रख लेता है, और 64 percent उस publisher को देता है जिसके blog,website या YouTube पर ads दिखाये गए है। जिससे उसकी online earning होती है।
Google AdSense से online earning करने के लिए सबसे पहले आपको अपने blog औऱ website को Google AdSense से connect करना पड़ता है।
आप अपने website या blog पर automatic text, image, video और interactive media advertisements ads Type को अपनी इच्छानुसार select कर सकते है। जिससे की आपकी website पर आने वाले visitors से आपको ज्यादा से ज्यादा क्लिक (clicks) मिले। इसे आपकी earning ज्यादा होगी। लेकिन 1 या 2 ही ऐसी ads लगाये नही तो इससे visitor irritate होकर आपकी sites से left भी हो सकता है जिससे आपकी earning पर गलत प्रभाव भी पड़ेगा. Google 1 या 2 से अधिक automatic ads लगाने पर उसको स्पैम spam मानता है.
आप Impression और click यह दो तरह से ही पैसे कमाते है.
Impressions : ये Depend करता है कि आपके site पर कितनी बार अलग अलग visitors ने ads को देखी. लेकिन आप यह मान कर चले कि ये हर 1000 Impressions या views पर 1 $ कि कमाई हो जाती है.
Clicks : आपके ads पर कितने click हुए यह उस पर depend करता है लेकिन clicks से आपको earning बहुत होती है compare to impression.
Google AdSense काम कैसे करता है- (how to do work google adsense).
Traditional Advertising का चलन बहुत कम हो गया है जिसका सबसे बड़ा कारण है digital marketing और Google, digital marketing का सबसे बड़ा advertisement Network बन चूका है । यही वजह है कि advertiser अपने product और services को promote करने के लिये Traditional marketing को छोड़ कर digital marketing के platform पर आ चूके है.
जिसकी site पर ads show कि जाती है उसे publisher कहते है और जिसकी ads हमे दिखाई देती है उसे advertiser कहते है.
For example: अगर आपके blog या YouTube channel पर Jio कि ads दिख रही है, इसका मतलब ये है कि वो एक advertiser है.
Google आसानी से अपने advertiser से connect हो पाए उसके लिये उसने Google Adwords का platform बनाया और अब इसे Google Ads के नाम से जाना जाता है. Google Ads के माध्यम से advertiser अपने product और services को promote करते है.
सभी Products और services कि keywords होते है. Keywords वो होते है जिन्हें हम और आप लोग google पर search करते है. जिस related content और keyword आपके site पर होता अधिकतर उसी तरह कि ads आपके site पर दिखाई जाती है. क्योंकि जब google के crawler आपके site को crawl करते है और जिस related content और keyword आपके website पर होते है वो उन्हें Google Adwords से match कराके उसके जो products और services होते है उसी तरह के ads आपके site पर दिखाए जाते है.
Ads को उसी blog,website या YouTube channel पर दिखाया जाता है जिसने अपने account को Google AdSense से connect कर रखा है.
उम्मीद है अब तो आप जान ही चुके होंगे कि GoogleAdSense क्या है और blog, website या YouTube से पैसे कैसे कमा सकते है.
Google AdSense से कितना पैसा कमा (earn) सकते है
अगर आप blogger बन कर lifetime पैसा कमाना चाहते हो या फिर YouTube के माध्यम से तो उसके लिए आपको पूरे focus के साथ काम करने कि जरुरत है और जितना मेहनत करेंगे आप उतना पैसा कमा सकते हो क्योंकि Google से पैसे कमाने की कोई limit नही है, सब कुछ आप पर ही depend करता है।
आपको AdSense से तभी पैसे मिलते है जब आपकी वेबसाइट पर आने वाली ads पर क्लिक किये जाते है और अगर आपके sites पर visitors को ads दिखाई देती है तो उसके भी कुछ पैसे आपको मिलते है. यह आप पर depend करता है कि आप किस तरह का content अपनी website या blog पर लिखते है.
ध्यान दे:
आप खुद के account में ads पर click ना करे अन्यथा आपका Google AdSense account suspend हो सकता है. Google AdSense कि policy को एक बार अच्छे से जरुर पढ़े.
GoogleAdSense से payment कैसे आती है- Google AdSense payment method
जब आपके Google AdSense के account मे 10 $ हो जाते है तो आपके communication address पर एक letter भेजा जाता है जिसमे आपको PIN code दिया जाता है. उस PIN को AdSense के account मे PIN को Verify करना होता है. जिससे Google को पता लग जाता है कि वह आपका ही account है, और जैसे कि मै आपको ऊपर बता ही चुका हू कि जैसे ही आपके account में 100 $ हो जाते है तो आप अपने बैंक account मे transfer कर सकते है इसके लिए आपको SWIFT CODE कि भी जरुरत पड़ती है, लेकिन जिस बैंक मे आपका account है वहां से SWIFT CODE आपको आसानी से मिल जायेंगा.
मैने आपको बताया कि Google Adsense क्या है –आप कितना पैसा कमा सकते है और google adsense कैसे काम करता है. उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे फिर भी आपको कुछ समझ नही आया या फिर आप कुछ और भी जानना चाहते है तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते है मै आपकी पूरी मदद करूंगा.