UP Bhagya Laxmi Yojana
हेल्लो Dosto आप सभी कैसे है उम्मीद है अच्छे ही होंगे. आप अपना ख्याल रखा करिए क्योंकि आप से बहुत उम्मीदे है आपके परिवार वालो को हमेशा हस्ते रहिए और लोगो को भी हँसाते रहिए.
आज मै आपको उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाई गयी भाग्य लक्ष्मी योजना के बारे में इस पोस्ट के जरिए आपको बताऊंगा.
BhagyaLaxmiYojana से किन किन परिवार के बालिकाओं को लाभ मिलेंगा और किन परिवार को इसका लाभ नही मिलेंगा. मै आपको यह सब कुछ विस्तार से बताऊंगा ताकि आप इस योजना का लाभ सही तरिके से ले पाए.
क्या आप जानते है कि उत्तर प्रदेश भारत देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इस राज्य कि कुल आबादी 2011 जनगणना के अनुसार करीब 124.72 करोड़ है. इतनी अधिक आबादी होने के बाद भी लडकियों कि जनसख्या लडको कि तुलना में कम है. इसका सबसे बड़ा कारण भ्रूण हत्या है.
भ्रूण हत्या को जड़ से खत्म करने के लिये और बेटी बचाओ बेटी पढाओ को ध्यान में रखते हुए यूपी के सिएम योगी आदित्य नाथ जी ने बेटियों के जन्म और बेटियों के भविष्य को उजागर करने के मकसद से भाग्य लक्ष्मी योजना कि शुरुवात कि है.
भारत में लडकियों को लक्ष्मी का दर्ज़ा दिया जाता है. यह सब कुछ जानते हुए भी बहुत से लोग बेटियों को जन्म नही देना चाहते. इसके विभिन्न विभिन्न कारण हो सकते है. लेकिन सबसे बड़ा कारण जो नज़र आता है वो है लडकियों को लड़को से कम आकना.
परन्तु अब लड़कियां देश संभाल रही है. अगर लडकियों को भी लड़को कि तरह समझा जाए और अच्छी शिक्षा दी जाए तो वो दिन दूर नही जब भ्रूण हत्या 0% हो जायेंगी.
अब आप नीचे पढेंगे:-
क्या है भाग्य लक्ष्मी योजना? कौन होंगे इस योजना के योग्य? किस किस को मिलेंगा इस योजना का लाभ?
मै यह सब कुछ आपको बहुत ही सरल भाषा में इस पोस्ट के माध्यम से नीचे बताने जा रहा हूँ. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरुर पढ़िए.
UP Bhagya Laxmi Yojana
जैसा कि मैने आपको ऊपर बताया ही है कि उत्तर प्रदेश राज्य भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इसी को मद्दे नज़र रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने पुरुष महिला लिंगानुपात को कम या सुधारने के लिये भाग्य लक्ष्मी योजना शुरू कि है. इस योजना को ‘मनी फॉर गर्ल चाइल्ड’ नाम भी दिया गया.
कौन होंगे इस योजना के योग्य -भाग्यलक्ष्मी योजना
यूपी राज्य कि यह भाग्य लक्ष्मी योजना को केंद्र सरकार कि ओर से चलायी गयी बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना कि तरह पर शुरु किया गया है. उत्तर प्रदेश में जो लोग मूल निवासी है और वो अगर गरीबी रेखा से नीचे BPL परिवार में जन्म लेने वाली बिटियाँ को 50,000 रूपए का बांड बेटी के नाम पर परिवार वालो को दिया जाता है.
जब बिटियाँ का जन्म हो तो याद रखे अपने नजदीकी आगनबाडी केंद्र में रजिस्ट्रेशन करवाना ना भूले क्यूंकि उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे.
Bhagya Lakshmi Yojana सन 2006-2007 में शुरू कि गई थी लेकिन पहले इस योजना का बजट बहुत कम रखा गया था. परन्तु उत्तर प्रदेश में सन 2017 में हुए विधान सभा चुनाव के बाद बीजेपी सरकार ने इस योजना कि रकम को बढ़ा दिया है.
जाने किन-किन को मिलेंगा भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ
- जो परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना ज़रूरी है.
- सिर्फ एक परिवार के दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेंगा.
- जिन बेटियों का जन्म सन 2006 के बाद हुआ है वो भाग्य लक्ष्मी योजना लाभ पा सकते है.
- परिवार कि आय गरीबी रेखा के नीचे (BPL) क होना चाहिए.
- वार्षिक आय 2 लाख रूपए से कम होंनी चाहिए.
- बेटी के जन्म के एक महीने के भीतर आगनबाडी से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
भाग्य लक्ष्मी योजना | Bhagya Lakshmi Yojana से किस तरह मिलेंगी मदद
भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत लड़की के जन्म पर लड़की कि माँ को 50,000 रूपए का बांड और 5,100 रूपए नगद राशी लड़की कि माँ को दिए जाते है. और जब तक लड़की कि उम्र 21 वर्ष नही हो जाती तब तक माता-पिता को 2 लाख रूपए कि वित्तीय मदद सरकार कि तरफ से दी जायेंगी.
जब बिटियाँ कक्षा 6 में पहुच जायेंगी तब माता – पिता को 3 हज़ार रूपए, कक्षा 8 में पहुचने पर 5,000 रूपए, कक्षा दस में 7 हज़ार रूपए और कक्षा 12 में पहुचने पर 8000 हज़ार रूपए कि राशी दी जायेंगी.
भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिये सरकार कि कुछ शर्तो को पूरा करना होगा जैसे कि:-
- नवजात बालिका से बाल मजदूरी नही करवाना होगा.
- बालिका सिर्फ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में ही पढ़ेंगी.
- 18 वर्ष से पूर्व लड़की कि शादी नही होगी.
- बेटी का लाइफ इन्शुरन्स या जीवन बीमा करना अनिवार्य है.
Bhagya Laxmi Yojana | भाग्यलक्ष्मी योजना- कागजात
- यूपी का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
- बैंक खाते का विवरण
- वर्तमान घर के पते का विवरण.
भाग्यलक्ष्मी योजना का आवेदन- कैसे करे
भाग्यलक्ष्मी योजना के आवेदन के लिये आपको सबसे पहले इन्टरनेट से फॉर्म डाउनलोड करन होगा. ऑनलाइन फॉर्म के साथ साथ आपको एक शपथ पत्र भी डाउनलोड करना होगा. उसके बाद form को भर कर आपको अपने इलाके के आगनबाडी केद्र में जमा करना होगा.
मै आपको भाग्य भाग्यलक्ष्मी योजना कि विभागीय वेबसाइट क लिंक नीचे दूंगा जिससे आप इस योजना का फॉर्म भर सकते है और आप प्रिंट भी निकाल सकते है.
लेकिन इससे पहले आप पढ़ सकते है कि भाग्यलक्ष्मी योजना के उद्देश्य के बारे में:-
प्रदेश सरकार कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लडकियों के जन्म और उनकी शिक्षा के स्तर को बढ़ाना देना है. इस योजना में बेटी के नाम पर दी गयी पूंजी, बेटी के 18 वर्ष के पूर्ण करने के बाद ही वो पूंजी निकाल सकते है.
पुरुष- महिला लिंगानुपात – क्या है नीचे पढ़े
भारत में सन 2001 कि जनगणना के अनुसार 0-6 वर्ष के बच्चो का लिंगानुपात 1000 लड़को पर 927 लड़कियाँ का था . परन्तु अब यह सन 2011 जनगणना के अनुसार घटकर 918 पर आ गया है, अनुपात अभी 918 :1000 का है.
उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ सभी गरीब परिवारों को मिलेगा.
- भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कों और लड़कियों का लिंग अनुपात कम होगा |
- भाग्यलक्ष्मी योजना से लडकियों की शिक्षा का स्तर ऊपर बढेगा.
- लड़कियों की बाल मजदूरी में कटोती होगी.
- भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कियों का विवाह करने में आसानी होगी.
- बेटी के उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने पर बेटी को दो लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे।
- और इससे लड़कियों को समाज में आगे बढ़ने का मौका मिलेंगा.
उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन UP Bhagya Laxmi Yojana
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकालना होगा.
आप फॉर्म का प्रिंट लेने के बाद फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है ,आपको उसको ध्यान से भरना होगा जैसे कि नाम ,पता, फोन नंबर, एड्रेस ,वार्षिक आय, आदि यदि आप फॉर्म भरते समय कोई गलती करते हैं तो आपका फॉर्म विभाग कि तरफ से अमान्य माना जाएगा |इसलिए फॉर्म को भरते समय सावधानी बरते और फॉर्म में किसी प्रकार का कट पिट ना करे.
उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना का फॉर्म नीचे DOWNLOAD पर क्लिक करके डाउनलोड करे.
Bhagya Laxmi Yojana Form DOWNLOAD
भाग्यलक्ष्मी योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी आप विभागीय पोर्टल mahilakalyan.up.nic.in पर जाएँ.
उम्मीद है मुझे आपको भाग्य लक्ष्मी योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी और आपको मेरे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट से आपको मदद मिली होंगी.
फिर भी आपको Bhagya laxmi Yojana से सम्बंधित अगर आपको कुछ समझ नही आया या फिर आप मुझसे कुछ और पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है मै आपकी पूरी मदद जरुर करूँगा.