India’s Best Mileage CNG Cars: नमस्कार दोस्तों! आज हम आपसे बात करने वाले कुछ ऐसी CNG मॉडल की गाड़ियों के बारे में जो कि आपको पेट्रोल मॉडल कार के मुकाबले अधिक माइलेज दे सकती है। अब आपको यह बात सुनकर काफी हैरानी हो रही होगी कि क्या CNG कारें पेट्रोल वाली कार से ज्यादा बेहतर माइलेज दे सकती है? तो दोस्तों इसका जवाब है हां। तो चलिए आगे बात करते है ऐसी ही कुछ CNG कारों के बारे में जो की बेस्ट डिजाईन और फीचर्स के साथ आपको आसानी से मिल सकती है।
India’s Best Mileage CNG Cars
दोस्तों भारतीय बाजार में ऐसी बहुत सी गाड़ियाँ है जिसे ग्राहकों द्वारा अच्छा रिस्पोंस दिया जा रहा है जिसमें में सबसे अधिक रिस्पोंस CNG कारों को दिया जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आज के समय में भारतीय ग्राहकों के अनुभव अनुसार पेट्रोल वाली कार से कही ज्यादा माइलेज CNG कार दे रही है, जिसके चलते कार निर्माता कम्पनियां CNG कार के मॉडल को मार्किट में उतारने की तैयारी कर रही है।
भारतीय बाजार में आज के समय में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, दोस्तों अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे है तो चलिए हम आपको बताते है कि भारतीय बाजार में ऐसी कौन-कौन सी गाड़ियाँ है जिसे खरीदारों के द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है।
Maruti Suzuki Celerio CNG
भारतीय बाजार में इन दिनों मारुती सुजुकी कम्पनी की सीएनजी मॉडल कार्स की अधिक बिक्री हो रही है जिसमें मारुती सुजुकी की Celerio CNG कार का नाम पहले नम्बर पर है, दोस्तों आपको बता दें कि यह कार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ मिलने वाली है।
मारुती सुजुकी की Celerio CNG कार में आपको पेट्रोल कार के मुकाबले में अधिक माइलेज दिया जा रहा है इसमें आपको 35.60km/kg का जबरदस्त माइलेज मिलेगा। अब अगर इस कार की कीमत देखे तो दोस्तों यह कार आपको एक्स शोरूम रेट पर 6.72 लाख रुपयों में आसानी से मिल जायेगी।
Maruti Wagon R CNG
बेस्ट माइलेज इन सीएनजी कार की इस लिस्ट में दुसरे नम्बर पर मारुती कम्पनी की Wagon R सीएनजी कार भी शामिल है। दोस्तों आपको बता दें कि मारुती सुजुकी की Celerio CNG मॉडल के बाद Wagon R CNG मॉडल की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई है।
अब अगर हम Wagon R कार के माइलेज की बात करें तो आपको यह कार 32.52km/kg तक का माइलेज देने की बेहतरीन पावर रखती है। इस माइलेज के साथ आप अपने सफर को काफी आरामदायक और लाजवाब बना सकते है। इसके बाद एक्स शोरूम की कार की कीमत लगभग 6.42 लाख रूपये है, इसके साथ ही Wagon R VXI सीएनजी कार की कीमत 6.88 लाख रूपये है आप इन दोनी में से कोई भी मॉडल को खरीद सकते है।
Hyundai Grand i10 nios CNG
तो दोस्तों अब इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर Hyundai Grand i10 nios सीएनजी कार बनी हुई है। माइलेज के मामले में यह कार भारतीय बाजार में लोगों की अच्छी पंसद बनी हुई है।
दोस्तों हुंडई की इस Grand i10 nios सीएनजी कार में आपको 28km/kg तक का माइलेज दिया जा रहा है। इसके साथ ही सीएनजी कार में आपको इसके 2 मॉडल के ऑप्शन भी मिलेंगे। साथ ही यह कार आप एक्स शोरूम 7.56 लाख रूपये में खरीद सकते है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG
इस लिस्ट में आगे एक और बड़ी कम्पनी का नाम शामिल है जो की Toyota कम्पनी के सीएनजी कार है, दोस्तों हम बात कर रहे है Toyota कम्पनी की Urban Cruiser Hyryder सीएनजी कार के बारे में, दोस्तों टोयोटा कम्पनी की इस कार में आपको दो मॉडल में सीएनजी कार के ऑप्शन दिए जा रहे है। माइलेज की बात करें तो यह कार आपको 26.6km/kg का जबरदस्त माइलेज देती है
टोयोटा कम्पनी के इस Urban Cruiser Hyryder की कीमत लगभग 15.29 लाख रूपये है इसके साथ ही इसके दुसरे मॉडल Hyryder S सीएनजी कार की बात करें तो यह कार आपको एक्स शोरूम 12.23 लाख रूपये में मिल जायेगी। आपको टोयोटा के ये मॉडल काफी महंगे लग रहे होंगे लेकिन माइलेज, इंजन, कलर डिजाईन और फीचर्स के मामले में यह कार आपको इस कीमत में काफी वर्थ लगेगी।
Maruti Ertiga CNG
दोस्तों इस लिस्ट में आखिरी नाम है मारुती कम्पनी की Ertiga सीएनजी कार का, भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी कम्पनी का यह मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV में से एक मॉडल है। इस कार में भी आपको दो मॉडल के ऑप्शन मिलेंगे।
माइलेज की बात करें तो आपको यह कार 26.11km/kg का बेहतरीन माइलेज दे रही है। मारुती की Ertiga VXI सीएनजी कार की कीमत लगभग 10.44 लाख रूपये है तथा इसके दुसरे मॉडल ZXI की कीमत 11.54 लाख रूपये है। आप इस कार को आसानी से किसी भी शोरूम से खरीद सकते है।
कन्क्लूजन
दोस्तों भारतीय बाजार में ये कुछ 5 गाड़िया है जो कि सीएनजी बेस्ड है और माइलेज के मामले में पेट्रोल वाली गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर दे सकती है। तो अब जब आप इन गाड़ियों के बारे में जान चुके है तो ज्यादा सोचिये मत और आज ही इनमे से किसी भी मॉडल को खरीदकर अपने घर ले आये।
यह भी पढ़ें :-