Pradhaan Mantri Tractor Yojana हेल्लो दोस्तों आप सभी कैसे है उम्मीद है अच्छे ही होंगे. अगर दोस्तों आप एक किसान है यह फिर अगर आप एक किसान नहीं भी है तो भी आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशी की बात है जी हां दोस्तों प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2023 आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका लाया है जिससे आप आधे दामो पर ट्रेक्टर या फिर कृषि से सम्बंधित यंत्र खरीद सकते है .प्रधानमंत्री ट्रेक्टर योजना
आप अगर ट्रेक्टर खरीदने कि सोच रहे है यह फिर आप खरीदने वाले है तो आप आधे दामो में ट्रेक्ट खरीद सकते है. अगर आप ट्रेक्टर नहीं भी खरीदना चाहते है तो कृषि यंत्र से सम्बंधित कोई भी यंत्र खरीद सकते है जो कि आपको आधे दामो में मिल जाएगी.
Subsidy For PM Yojana 2023 | प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना के तहत 20 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी
यह योजना केन्द्र सरकार कि तरफ़ से चलायी जा रही है. प्रधानमंत्री ट्रेक्टर योजना के तहत कृषि से जुडी कोई भी यंत्र आपको मात्र आधे दामो में मिलेगी तो कैसे मिलेंगा यह सब लाभ और किस तरह इस योजना को अप्लाई करना है. आपको यह सब कुछ इस ब्लॉग के माध्यम से बहुत ही आसान शब्दों में जानने को मिलेंगा. बस आप यह ब्लॉग पूरा पढ़े .
जो किसान भाई कृषि से जुड़े हुए है उनको तो पता ही है की फसलों की उत्पादन तथा उत्पादकता में विधि के लिए कृषि यंत्रो का होना बहुत जरुरी है.
जैसा कि आज भी 80 प्रतिशत किसान आपने आर्थिक स्थिति से परेशान है जिसके कारण हर साल ना जाने कितने किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते है.
अगर किसान के पास कृषि के लिए पर्याप्त साधन होंगे तो इसे ना केवल कृषि विकास दर को गति मिलेंगी बल्कि किसानो को आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएंगा. इसलिए समय समय पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार विभिन योजनाओ के तहत कृषि उपकरणों की खरीद के लिए किसानो को उनकी श्रेणी के अनुसार 20 से 50 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया कराती है.
आईए अब जानते है कि किस तरह से प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजाना को अप्लाई करना है और किस प्रकार आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे तो चलिए जानते है पूरी प्रक्रिया क्या है :-
Pradhan Mantri Loan Yojana| प्रधानमंत्री लोन योजाना
अगर आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे है तो जरुर आप या फिर आपके जानने में कोई ना कोई ट्रेक्टर या कृषि से सम्बंधित यंत्र खरीदना चाहते होंगे. मै आपको बता दूँ की सरकार द्वारा सब्सिडी मुहैया कराया जा रहा है जिससे आप आधे दामो पर ट्रेक्टर या कृषि से सम्बंधित यंत्र खरीद सकते है.
कौन कौन से कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे है
- देश के विकास मे किसानो का योगदान सर्वोपरि होता है। किसानो की मदद और उनकी उन्नति के लिए इस योजना को लागू किया गया है।
- PM Kisan Tractor Yojana को प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश मे अलग अलग नाम से लागू किया गया है।
- इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को नए ट्रैक्टर की खरीदी के लिए Loan दिया जाएगा।
- किसानो को इस योजना के तहत Tractor Subsidy भी प्रदान की जाएगी।
- इसके तहत Online आवेदन करना होगा। जिसके लिए प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश मे Online Portal बनाए गए है।
- इसके तहत आप CSC Center पर जाकर भी आप आवेदन कर सकते है।
- इस योजना के तहत मिलनेवाला लाभ किसान को सीधे उसके बैंक खाते मे प्राप्त होगा।
- साथ ही किसान आवेदन स्वीकृति के तुरंत बाद ही नये ट्रैक्टर की खरीदी कर सकता है।
- इसके तहत किसान को आवेदन की तारीख से 7 साल पहेले तक कोई भी ट्रैक्टर की खरीदी की योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
- इसके तहत परिवार से केवल एक ही किसान आवेदन कर सकता है।
- इस योजना के तहत महिला किसानो को ज्यादा प्राधान्य दिया गया है।
- इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक किसान के पास खुद के नाम से जमीन होना आवश्यक है।
PM Kisan Tractor Yojana Eligibility
- कोई भी किसान जिसके पास खुद के नाम से जमीन है वह।
- आवेदक आवेदन की तिथि के 7 साल पहेले तक इस तरह की किसी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
- किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- किसान के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
PM Yojana Related Document| प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योज़ना के लिए ज़रूरी दस्तावेज
1 – आधार कार्ड
2 – बैंक पासबुक
3 – पहचान प्रमाण – मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि
4 – पता प्रमाण : मतदाता पहचान कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि
5 – भूमि का दस्तावेजी प्रमाण
6 – पासपोर्ट आकार के 3 नवीन फोटो
PM Kisan Tractor Yojana Benefits| प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना के लाभ
- इस योजना के तहत उन किसानो को लाभ होगा जिनके पास नये ट्रैक्टर व उससे संलग्न साधन खरीदने के लिए पैसे नहीं है।
- सरकार इस योजना के तहत नये ट्रैक्टर के साथ उससे जुड़े औज़ार खरीदने पर उस पर 20 से 50 % तक की Subsidy प्रदान करती है।
- इस योजना के तहत आपके आवेदन की स्वीकृति के तुरंत बाद आप अपनी पसंद के किसी भी कंपनी के ट्रैक्टर की खरीदी कर सकते है।
- यदि आप महिला किसान है तो आपको इसका ज्यादा लाभ दिया जाता है।
How to Apply for PM Kisan Tractor Yojana
इसके तहत आपको यदि आवेदन करना है तो आप नजदीकी CSC Center पर जाना होगा। इसके अलावा आप खुद से Online आवेदन कर सकते है।
जहा पर Online आवेदन की सुविधा नहीं है वहा आपको ग्राम सेवक या ग्राम पंचायत से संपर्क करना होगा। अगर किसी भी प्रकार कि कोइ समस्या होती है तो मुझे कमेंट box में comment करे.
यहा पर हम प्रत्येक राज्य व केन्द्र्शासित प्रदेश की Online Portal की Link दे रहे है जहा से आप आवेदन कर सकते है।
State | Apply Link |
Andhra Pradesh | Click Here |
Arunachal Pradesh | Click Here |
Andaman and Nicobar Islands | Click Here |
Bihar | Click Here |
Chhattisgarh | Click Here |
Delhi | Click Here |
Goa | Click Here |
Gujarat | Click Here |
tractor yojana Haryana | Click Here |
Himachal Pradesh | Click Here |
Jammu & Kashmir | Click Here |
Jharkhand | Click Here |
Karnataka tractor yojana 2023 | Click Here |
Kerala | Click Here |
Madhya Pradesh | Click Here |
pm Kisan tractor yojana Maharashtra | Click Here |
Manipur | Click Here |
Meghalaya | Click Here |
Mizoram | Click Here |
Odisha | Click Here |
Puducherry | Click Here |
Punjab tractor subsidy yojana | Click Here |
Rajasthan | Click Here |
Tamilnadu | Click Here |
Telangana | Click Here |
Tripura | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Uttarkhand | Click Here |
West Bengal | Click Here |
इस योजना को आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है पहला है ONLINE और दूसरा है OFFLINE .
आपको OFFLINE APPLY करने के लिए आपको कृषि विभाग से संपर्क करना होगा. वहा पर आपको पूरा DETAIL दे दिया जायेगा और फॉर्म दिया जायेगा
हमारे इस लेख के माध्यम से आपने जाना की प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजाना का लाभ कैसे उठा सकते है और साथ ही साथ आपने जाना की आपको सब्सिडी कैसे मिल सकती है.
फिर भी आपको प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजाना के बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. मै आपकी मदद जरूर करूँगा .
आशा करता हूँ आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा. अगर आपके पास कोई सुझाव है तो आप मुझे कमेंट के मध्याम से दे सकते है.