Poco X6 Series Launched: आप सभी को बता दे कि चीन का जाना माना कम पानी पोको ने अपने कस्टमर के लिए एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम पोको स सीरीज बताया जा रहा है। इस सीरीज को कल 11 तारीख को शाम 5:00 बजे लॉन्च किया गया है।
इस सीरीज में आपको दो डिवाइस Poco X6 और Poco X6 Pro मिल रहा है जिसकी कीमत 19000 रुपए बताई जा रही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सारे न्यू मॉडल की फीचर्स दिए गए हैं। तो आईए जानते हैं इस नए पोको फोंस के बारे में तो अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Poco X6 Series की कीमत
इस सीरीज में आपको दो डिवाइस Poco X6 और Poco X6 Pro मिलते है, जिनकी कीमत 19000 रुपये से कम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें Poco X6 में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिप और प्रो मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Poco X6 Series specification
- पोको X6 के 8GB + 256GB की कीमत 18,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है।
- जबकि इसके 12GB रैम और 512GB इन-बिल्ट स्टोरेज वर्जन को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
- Poco X6 Pro के 8GB 256GB वर्जन की कीमत 24,999 रुपये और 12GB 512GB वर्जन की कीमत 26,999 रुपये पर स्थिर है।
- आपको इस टूल को तीन रंग विकल्पों में खरीदना चाहिए – पोको येलो, रेसिंग ग्रे और स्पेक्टर ब्लैक।
- कंपनी ने बताया कि यह टूल 16 जनवरी से फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। इसके अलावा ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये की तत्काल कटौती पा सकते हैं।
Poco X6 Series के फीचर्स
- डिस्प्ले– Poco X6 Series में 6.67-इंच 1.5K (1,220×2,712 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800nits पीक ब्राइटनेस दी गई है।
- प्रोसेसर– पोको एक्स 6 प्रो में आपको मीडियाटेक का डायमेंशन 8300-अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है, वहीं पोको एक्स6 में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिप है।
- रैम और स्टोरेज– पोको X6 सीरीज में आपको 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
- कैमरा- दोनों फोन में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-पर्सपेक्टिव कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। पोको X6 सीरीज के दोनों फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
- बैटरी- पोको X6 प्रो में 5,000mAh और पोको X6 में 5,100mAh बैटरी के साथ 67W पर चार्जिंग सपोर्ट म दिया गया है।
Read More :-
OPPO Find X7 Ultra Specifications: ओप्पो ने लॉन्च किया अपना 5G फोन मिल रहा है उसमें DSLR वाला कैमरा
- New Tvs Raider 125 के फिचर जान कर हो जायेंगे हैरान! जाने क्यू
- Hero HF Deluxe 2024 में ग्राहकों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!जाने कितना होगा कीमत
- New Honda Shine 100 2024 मॉडल हुआ लांच! लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
- Komaki XGT X One Cheapest Electric Scooter 2024 हुआ लांच! कीमत सुन आपको भी करेगा खरीदने का मन
- Ram Mandir Pran Pratishtha 2024प्रतिष्ठा में देबिना-गुरमीत को क्यू नही मिला न्योता…जाने