Hanu Man Box Office Collection Day 1: आज यानी 12 जनवरी का दिन सिनेमाघरों के लिए काफी व्यस्तता भरा रहा है। इस शुक्रवार को ‘मैरी क्रिसमस, कैप्टन मिलर, गुंटूर करम और हुन मैन’ जैसी कई फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। इनमें सुपरहीरो तेलुगू फिल्म ‘हुन मन’ को लेकर ज्यादातर प्रेमियों में जबरदस्त क्रेज हो सकता है।
अभिनेता तेजा सज्जा स्टारर ‘हुन मैन’ के माध्यम से प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिक्रिया का प्रभाव ईमानदारी से फिल्म की बॉक्स ऑफिस श्रृंखला पर देखा जाता है। एसे में आइए जानते हैं कि पैन इंडिया फिल्म ‘हूं मन’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई ‘हुन मैन’
Hanu Man Box Office Collection : सुपरहीरो फिल्म पर आधारित ‘हुन मैन’ ने रिलीज के पहले दिन ही प्रशंसकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है।फिल्म को लेकर ट्विटर रिव्यूज में दिख रहा है कि फैंस इस फिल्म को लेकर शानदार कमेंट्स दे रहे हैं। इतना ही नहीं सिनेमाघरों में तेजा सज्जा की ‘हूं मन’ देखने के बाद जयश्री राम के नारे भी लगाए गए हैं। इन सब से अब यह उम्मीद की जा सकती है कि रिलीज के दिन ‘हुन मैन’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिलेगी।
इस बीच, सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, ‘हुन मैन’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की है। हालाँकि, फिल्म की श्रृंखला के वे आंकड़े अनुमानित हैं और उनमें समायोजन होना निश्चित है। लेकिन ये आंकड़े बताते हैं कि कमाई के मामले में ‘हुन मैन’ अपने साथ रिलीज हुई अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती है।
इतनी भाषाओं में रिलीज हुई हनु मैन
दुनिया भर के सिनेमाघर में आज तेज सजा की हूं मां फिल्म को लगभग 11 भाषाओं में रिलीज किया गया है जिसमें मूल्य भाषा तेलुगु को रखा गया है जबकि डॉग वर्जन हिंदी ,तमिल मलयालम, कन्नड़, इंग्लिश, मराठी ,कोरियन, जापानी और चाइनीज भाषा में मौजूद किया गया है।
लोगों ने किया इस फिल्म की जमकर तारीफ
आप सभी को बता दे की साउथ की मशहूर निर्देशक प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन पर बनी यह फिल्म अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लोग इस पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। ऐसा कहां जा रहा है कि इस फिल्म का मुख्य वजह यह है कि यह फिल्म वीएफएक्स पर आधारित है। इस मामले में फैंस
‘हुन मैन’ को प्रभास तारा आदि पुरुष से लाख गुना बेहतर मान रहे हैं। इतना ही नहीं जिस तरह से इस फिल्म की कहानी बताई जा रही है। वह सभी इस फिल्म में उनका सुपरस्टार मैन रहे हैं। और उन्होंने भी अपने फैंस के उम्मीदों को कायम रखा है।
Learn More :-
- New Tvs Raider 125 के फिचर जान कर हो जायेंगे हैरान! जाने क्यू
- Hero HF Deluxe 2024 में ग्राहकों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!जाने कितना होगा कीमत
- New Honda Shine 100 2024 मॉडल हुआ लांच! लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
- Komaki XGT X One Cheapest Electric Scooter 2024 हुआ लांच! कीमत सुन आपको भी करेगा खरीदने का मन
- Ram Mandir Pran Pratishtha 2024प्रतिष्ठा में देबिना-गुरमीत को क्यू नही मिला न्योता…जाने