Ram Mandir: इन दिनों पूरा देश राममय है। हर तरफ खुशियों का माहौल नजर आ रहा है सभी देशवासी बाइस जनवरी का इंतजार कर बैठे हैं। इस दिन अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है कई फिल्मी सितारे इस प्राचीन पल का इंतजार करने वाले हैं।
Ram Mandir के उद्घाटन समारोह में किन-किन सिलेब्रटियों का हुआ आना तय जानें
काफी समय से Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई बड़े सेलेब्स के नामों की चर्चा चल रही थी अब इस भव्य समारोह में हिस्सा लेने वाले सितारों की शो लिस्ट सामने आ गई है इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई बड़े नाम शामिल हैं।
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड से ये सितारे होंगे शामिल
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए तैयार हैं।
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा मे साउथ के सितारे भी होंगे शामिल
साउथ इंडस्ट्री से चिरंजीवी, रजनीकांत और प्रभाष इस समारोह में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर को भी निमंत्रण भेजा गया था। लेकिन पेंटिंग की व्यस्तताओं के चलते जूनियर एनटीआर अब राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, संयुक्त राज्य अमेरिका के लगभग 7000 आगंतुकों जिनमें 4000 साधु और संत शामिल हैं, को भी इस शुभ अवसर के लिए निमंत्रण मिला है।
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में मे राम नगरी पहुंचे टीवी के राम-सिता और लक्ष्मण
आपको बता दें कि ये तीनों स्टार्स Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो वायरल हो रहा है वीडियो में सीता मां यानी दीपिका गुलाबी रंग की साड़ी और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं वहीं राम-लक्ष्मण यानी अरुण गोविल और सुनील लहरी भी पीले कुर्ता-पायजामा में नजर आए।
आपको बता दें कि राम मंदिर के अभिषेक से पहले टीवी के राम-सीता-लक्ष्मण ने अपने फैंस के लिए एक अनोखा तोहफा जोड़ा है। अरुण गोविल ने एक ट्वीट कर बताया है कि सोनू निगम की आवाज में गाया गाना ‘हमारा राम आए हैं’ 22 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। इसमें अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया नजर आ सकते हैं।
Also Read :-
GOAT Movie Poster 2024 :थलापति विजय की फिल्म का पोस्टर हुआ रिवील ! जाने इसकी पुरी कहानी
- New Tvs Raider 125 के फिचर जान कर हो जायेंगे हैरान! जाने क्यू
- Hero HF Deluxe 2024 में ग्राहकों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!जाने कितना होगा कीमत
- New Honda Shine 100 2024 मॉडल हुआ लांच! लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
- Komaki XGT X One Cheapest Electric Scooter 2024 हुआ लांच! कीमत सुन आपको भी करेगा खरीदने का मन
- Ram Mandir Pran Pratishtha 2024प्रतिष्ठा में देबिना-गुरमीत को क्यू नही मिला न्योता…जाने