नमस्कार दोस्तों आज एक नये विषय पर चर्चा करते हैं जो हर एक इंसान के नाम के सामने लगने से उस इंसान के प्रति करुणा ,संवेदनशील और भावुक इत्यादि हो जाते हैं आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है जो व्यक्ति सुनते ही संवेदनशील व भावुक हो जाएगा |
तो चलिए इस पोस्ट के जरिए आपको हम बताते हैं कि वह कौन सा शब्द है |
आज की जनरेशन में इंटरनेट या यूं कहा जाए जहां दुनिया डिजिटल बन रही है तो इंटरनेट का महत्व भी बहुत बढ़ गया है ऐसे में लोग सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत ही ज्यादा कर रहे हैं जो लगभग करोड़ों की संख्या में है |
सोशल मीडिया एक न्यूज का जरिया बन चुका है आज लोग टेलीविजन कम सोशल मीडिया प्रयोग करके ज्यादा न्यूज़ प्राप्त कर लेते हैं
यदि हमे सोशल मीडिया का प्रयोग करए वक्त हमें एक शब्द RIP. दिख जाता है तो हमारा दिल भावुक व संवेदनशील हो जाता है हम उसके बारे में सोचने लगते हैं और ऐसे शब्द जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो लोग अपने whatsapp , facebook पर status डाल कर उस व्यक्ति को याद और श्रद्धांजलि देने के लिए लगाते हैं जिससे और भी लोगों को खबर हो जाए।
लेकिन कुछ लोगों को “RIP “का full form नहीं पता होता है वह सिर्फ इसलिए लिख कर डाल देते हैं कि दूसरे लोग भी या लिख कर डालते हैं|
RIP का मतलब क्या होता है (MEANING OF RIP)?
यह पोस्ट आज सिर्फ RIP का अर्थ बताने के लिए है
वे जानते हैं कि किसी व्यक्ति की मृत्यु पर RIP लिखा जाता है या फिर किसी दूसरे को देख कर लिखते हैं यदि कोई व्यक्ति यह लिखा हो तो उनको या नहीं पता होता है कि “RIP का मतलब क्या होता है “।
RIP Full Form: रिप का फुल फॉर्म क्या है?
दोस्तो RIP का Full Form “Rest in peace” होता है इसका मतलब ‘शांति से आराम करें’ अर्थात जिस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसे कहा जाता है आपने अपने जीवन में बहुत कठिन परिस्थितियों में से गुजरे हैं अब आप आराम करें।
Rest in peace एक अंग्रेजी शब्द है इसका प्रयोग ईसाई धर्म के लोग करते हैं लेकिन सोशल मीडिया की वजह से आज यह शब्द हर धर्म में प्रयोग होने लगा है
RIP एक मृत्यु का symbol शब्द बन गया है जो सोशल मीडिया के जरिए यह सब इतना प्रचलित हो गया कि- आज हर व्यक्ति इस शब्द का प्रयोग लगभग करने लगा।
RIP शब्द को Latin वाक्यांश Requiescat in pace से लिया गया है लेकिन बात करें तो RIP. मुख्यतः मृत्यु व्यक्ति के लिए प्रयोग में लाया जाता है जिससे मरे हुए व्यक्ति को श्रद्धांजलि भी मिल जाती है और सहानुभूति भी प्राप्त हो जाती है|
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में हमने कुछ शब्दों के जरिए आपको RIP शब्द का अर्थ समझाने की कोशिश की है इस पोस्ट में मैंने RIP के साथ यह भी बताया है कि यह एक संवेदनशील शब्द है जो सिर्फ मृत्यु के लिए प्रयोग किया जाता है जिसे सुनने के बाद लोग सवेंदनशील व भावात्मक हो जाते हैं
इसलिए समझदारी से हमें इस शब्द का प्रयोग करना चाहिए।
पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करिएगा और शेयर जरूर करें |