Bajaj Pulsar NS 125 नए रंग और नए फीचर के साथ हो रही है लॉन्च

अब आपको इस मोटरमोटरसाइकिल में ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक कलर के विकल्प मिल सकते हैं

इस मोटरसाइकिल के सामने की तरफ, गैसोलीन टैंक पर और सीट के नीचे एक नया कलर एग्रीगेट दिखाई दे सकता हैं।

आपको इसकी कीमत 99,571 रुपये के आसपास देखने को मिलेगी

दिल्ली में इस मोटरसाइकिल का ऑन-स्ट्रीट रेट करीब 1,18,086 रुपये बताया जाता है।

125cc सेगमेंट में बजाज पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकल सबसे अच्छा इंजन है

यह इंजन एयर कूल्ड और गैसोलीन इंजेक्शन तकनीक वाला है

जिसकी वजह से यह आपको करीब 50 से 55 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है।

अब इस बाइक में आपको 35 वॉट एलईडी लाइट के साथ 10 वॉट के सिग्नल देखने को मिलेंगे

 इस बाइक में कॉम्बी बेकिंग मशीन के इस्तेमाल से आपको फ्रंट में एक डिस्क मिल सकती है।

Tata ने लांच किया अपना एक नया Tata Punch EV SUV कार