Letest Graphic Tablet: दोस्तों आप एक ग्राफिक डिजाईनर है तो और आप ग्राफिक टेबलेट को खरीदना की सोच रहे है तो हम आपके लिए लेकर आये है सबसे बेहतरीन, स्टाइलिश और लेटेस्ट ग्राफिक्स टेबलेट, जो आपको बेस्ट डील पर दिया जा रहा है। दोस्तों यह डिवाइस ड्राइंग पैड है, जो टचस्क्रीन और स्टाइलिश पेन के साथ दिया जा रहा है, इसमें आप आसानी से ग्राफिक्स क्रिएट कर सकते है। इसक साथ ही आपको इन स्टाइलिश ग्राफिक्स टेबलेट में कई फीचर देखने को मिलेंगे ।
Letest Graphic Tablet
दोस्तों आपको बता दें कि ग्राफिक्स टैबलेट कम्पूटर की तरह ही होता है इसमें ड्राइंग टेबलेट को जोड़ा जाता है, आप इसका इस्तेमाल एनिमेशन, डिजाईन और इमेज एडिटिंग के लिए कर सकते है। चलिए अब आपको एक से बढ़कर टेबलेट के बारे में विस्तार से बताते है।
दोस्तों यदि आप लेटेस्ट ग्राफिक टैबलेट्सके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तोआर्टिकल में अंत तक जरूर पड़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इन टैबलेट से जुड़ी पूरी जानकारी बताने वाले हैं और इतना ही नहीं हम इन सभी की फीचर्स और उनके बेहतरीन डिस्काउंट के साथ आने वाली कीमतों के बारे में भी चर्चा करने वाले हैं।
XP-Pen Deco MINI 7 Tablet
XP-Pen Deco MINI 7 Tablet ग्राफिक टेबलेट है, जो 7×4 इंच का एक्टिव एरिया के साथ डिजाईन किया गया है। इसमें स्टाइलिश one click टॉगल और 8 शार्टकट कीज दी जा रही है। इसके साथ दिया जाने वाला पेन मल्टीयुजर है आप इसे इरेजर, जूम, कॉपी, ब्रश चेंज करने एवं अन्य तरह से भी इस्तेमाल कर सकते है। XP-Pen Deco MINI 7 Tablet आपको 3.699 रूपये में मिल सकता है।
Gaomon S620 Tablet
Gaomon S620 Tablet ग्राफिक टेबलेट हो जो 5.8 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ मिल रहा है। Gaomon S620 Tablet Android 6.0 मार्शमैलो, मैकओएस 10.12 सिएरा, विंडोज 8, विंडोज 7, क्रोमओएस 88 और विंडोज 10 के सपोर्ट के साथ मिल रहा है। आप इस टेबलेट का इस्तेमाल ड्राइंग, ऑनलाइन एजुकेशन, डिजाईनिंग के लिए भी कर सकते है। इसके साथ ही इसमें आपको 3डी मॉडलिंग, एनीमेशन, ई-सिग्नेचर, पेंटिंग, गेमिंग ड्राइंग का ऑप्शन भी मिलेगा। Gaomon S620 Tablet आपको 2,299 रूपये के सस्ते दाम पर दिया जा रहा है।
Huion Inspiron 2 Tablet
Huion Inspiron 2 Tablet की बात करने तो यह टेबलेट पेनटेक 3.0 और स्क्रोल व्हील, 3-सेट 8-प्रेम कीज के साथ मिल रहा है। आप इस टेबलेट में अपने अकार्डिंग सेटिंग चेंज करके अपने पसंदीदा एप्स भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको यूज़ ड्राइंग, स्केचिंग, इमेज एडिटिंग, नोटपेड, डॉक्यूमेंट सिग्नेचर सिस्टम भी दिया जा सकता है। दोस्तों Huion Inspiron 2 Tablet आपको 6,590 रूपये में दिया जा रहा है आप अपने नजदीकी बाजार या फिर फ्लिप्कार्ट के माध्यम से इसे खरीद सकते है।
XP-Pen Deco01 V2 Tablet
दोस्तों XP-Pen Deco01 V2 Tablet बहुत ही शानदार और स्टाइलिश लुक के साथ डिजाईन किया गया है इसमें आपको 10×6 इंच का एक्टिव एरिया दिया जा रहा है साथ ही टाइप-सी इनपुट डिजाईन मिल रहा है। इस टेबलेट में आपको स्टाइलिश पर one click टॉगल और टेबलेट में 8 शार्टकट कीज़ भी दी जा रही है।
XP-Pen Deco01 V2 Tablet एक्सपीपेन ड्राइंग टेबलेट सोफ्टवेयर के साथ दिया जा रहा है इसमें आपको एडोबसीसी, क्रिटा, कोरल, ब्लेंडर, क्लिप स्टूडियो के साथ और भी डिजाईनर सोफ्टवेयर मिलने वाले है। दोस्तों कीमत देखे तो XP-Pen Deco01 V2 Tablet आपको मार्केट में 6,499 रूपये में आसानी से मिल जाएगा। इतने जबरदस्त फीचर के साथ यह टेबलेट आपको सस्ते दाम पर मिलने जा रहा है।
कन्क्लूजन
दोस्तों आपने देखा कि ये जबरदस्त फीचर और डिजाईन, स्टाइलिश पेन के साथ आपको टेबलेट मिल रहा है वो भी सबसे बेस्ट डील में। तो दोस्तों अब सोचना क्या है जल्दी से इनमें से कोई भी टेबलेट खरीदिये और इस बेस्ट डील का फायदा उठाइए।
यह भी पढ़ें :-